
छपरा। नवगठित नगर पंचायत क्षेत्र मसरख माँझी एवं कोपा नगर पंचायत में अवस्थित विद्यालयों में कार्यरत सभी नियमित एवं नियोजित शिक्षकों को ६ प्रतिशत की दर से मिलेगा शहरी आवास भत्ता । जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण द्वारा आज आदेश निर्गत कर दिया गया। इस कार्य के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव श्री दिनेश कुमार सिंह अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी संजय कुमार कोषाध्यक्ष विजेंद्र कुमार विजय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शिखा सिन्हा उपेंद्र सिंह अमरेन्द्रसिंह शशि शेखर नंदकुमार राजेश मिश्रा सुरेंद्र राम दिलीप सिंह पप्पू सिंह मिथिलेश यादव, राजेश मास्टर, राजू दास, संजय प्रसाद अंबदत्त गुंजन आनंद कुमार आदि शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, सारण को धन्यवाद दिया। विदित हो कि सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने इसके लिए पूर्व में ही आवेदन दिया था जिस पर कारवाई की गई है ।
बिहार के डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रशिक्षुओं के भविष्य के साथ खिलवाड़।
पटना 1 सितम्बर 2021 राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि लॉकडाउन में मिलने के साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षाओं का दौर शुरू किया जा चुका है। बिहार में डी०एल०एड० की परीक्षा बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित की जाती है। काफी दबाव बनाये जाने के बाद परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा का तो शिड्यूल जारी कर दिया गया पर उससे वर्तमान प्रशिक्षणार्थी अगले वर्ष होने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे। राजद प्रवक्ता ने बताया कि बिहार में डी०एल०एड सत्र 2019-21 का सत्र जून 2021 में हीं समाप्त हो गया हैं। डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं शिक्षा विभाग से गुहार लगाने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा परीक्षा संबंधित शेड्यूल निकाल दिया गया है, जिसके अनुसार डी०एल०एड० सत्र 2019-21 का परीक्षा 27 नवंबर से होगा ।
इससे प्रशिक्षु काफी मायूस एवं चिंतित हो गये हैं। यदि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति नवंबर में परीक्षा लेती है तो इसका परिणाम भी जनवरी 2022 के बाद हीं आयेगा। जिसकी वजह से ये प्रशिक्षणार्थी शिक्षक बहाली के लिए होने वाली आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे । और फिर इन्हें लम्बे दिनों तक प्रतिक्षा करनी होगी शिक्षक बहाली की प्रक्रिया जिस रफ्तार से चल रही है, उससे यह भी संभव है कि कई प्रशिक्षणार्थियों की उम्र सीमा हीं समाप्त हो जाए। इसके साथ ही रिजल्ट निकलने में बिलम्ब की वजह से अन्य पाठ्यक्रम में इनका नामांकन भी संभव नहीं हो पायेगा।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि यदि विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा बीएड का परीक्षा अक्तूबर में लिया जा सकता है तो बिहार विधालय परीक्षा समिति क्यों नहीं डी०एल०एड० की परीक्षा सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में ले रही है जिससे प्रशिक्षणार्थियों का भविष्य सुरक्षित रह सके । राजद प्रवक्ता ने बिहार विधालय परीक्षा समिति से डी०एल०एड० परीक्षा के लिए घोषित शिड्यूल पर पुनर्विचार कर उसे संशोधित करने माँग की है।
(चित्तरंजन गगन) प्रदेश, पवक्ता।
राजद बिहार।