
1) सभी पदों के भरे जाने से मिड डे मील योजनाओं के क्रियान्वयन में और बेहतरी आएगी।
2) शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने मिडडे मील योजना के मास्टर ट्रेनर प्रोग्राम का किया उद्घाटन।
पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि मार्च तक प्रदेश के सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों और संकुल संसाधन केंद्रों के खाली पदों को भर दिया जाएगा। अभी 45 प्रतिशत पद खाली हैं। सभी पदों के भरे जाने से मिड डे मील योजनाओं के क्रियान्वयन में और बेहतरी आएगी। शनिवार को अभिलेख भवन में मिड डे मील योजना का कार्यान्वयन के लिए लागू सिंगल नोडल एकाउंट सिस्टम के संचालन हेतु दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रोग्राम का उद्घाटन के दौरान उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सिंगल नोडल एकाउंट का संचालन और मिड डे मील योजना के में कुशलता से कार्य करें। नई व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागू करें। उम्मीद है कि जो मास्टर ट्रेनर तैयार हो रहे हैं वो निचले स्तर पर जाकर बेहतर कार्य करेंगे। खाद्यान्न वितरण में 20 प्रतिशत बच्चों की संख्या में वृद्धि अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि कोरोना काल से पहले प्रारंभिक विद्यालयों में 60 प्रतिशत बच्चे ही पका- पकाया भोजन खा रहे थे। • कोरोना काल में खाद्यान्न वितरण में लाभार्थी बच्चों की संख्या 80 प्रतिशत हो गई। जब इसका अध्ययन कराया गया तो 20 प्रतिशत बच्चों की वृद्धि सह निकली। अब विद्यालयों में बच्चों को मिड डे मील की निगरानी भी पोर्टल एप से करायी जाएगी। कार्यक्रम में शिक्षा सचिव असंगबा चुबा आओ, विशेष सचिव व मिड डे मील निदेशक सतीश चंद्र झा, सहायक निदेशक अजय कुमार झा समेत अन्य अधिकार मौजूद थे।
बक्सर के डीडओ सहित 72 शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर का आदेश।
पटना। शिक्षा विभाग ने बक्सर के डीइओ अमर भूषण पर प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति दी है. साथ ही 72 अपात्र शिक्षकों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक बक्सर के डीइओ अमर भूषण ने सुपौल में डीपीओ रहते हुए 72 अपात्र शिक्षकों की पदस्थापना कराते हुए उन्हें वेतन भुगतान किया था. इस मामले में शिकायत दर्ज हुई तो मामला निगरानी विभाग के दायरे में आया. निगरानी जांच में उन पर लगे आरोप सही साबित हुए. निगरानी विभाग ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति मांगी थी.
इस पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सुपौल के डीइओ को अमर भूषण और 72 अपात्र शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. साथ ही आदेश के आलोक में कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग को भी अवगत कराने को कहा है. बक्सर के डीइओ अमर भूषण और 72 अपात्र शिक्षकों पर द प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत दोषी मानते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का यह आदेश जारी किया गया है।