
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
परीक्षा व चुनाव की तिथि में अंतर करने की हुई मांग
मोतिहारी : परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार व प्रदेश संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पांडेय ने बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक परीक्षा की तिथि में परिवर्तन को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 18 दिसंबर को परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
प्रधान शिक्षक परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं दूसरी ओर नगर निकाय निर्वाचन की तिथि भी 18 दिसंबर ही निर्धारित है। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि प्रधान शिक्षक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाय। संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने अनुरोध किया गया है कि बड़ी संख्या में शिक्षकों को निर्वाचन कार्य में लगाया गया है ऐसी स्थिति में वे परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। साथ ही मतदान और परीक्षा दोनों एक ही दिन होने से शहरी क्षेत्र में अव्यवस्था की स्थिति भी बन सकती है।
एक क्लिक पर ही मिलेगी सभी स्कूलों की जानकारी
यू डायस पोर्टल के बारे में विभाग ने कोर्ट को बताया हर वर्ष 4% छात्र ड्रॉप आउट क्यों: हाईकोर्ट
पटना। राज्य के 93 हजार 459 स्कूलों के बारे में जानकारी लेने के लिए बस अब एक क्लिक करने की जरूरत है। यूडाइस प्लस पोर्टल पर सभी स्कूल, शिक्षक तथा छात्रों की जानकारी उपलब्ध होगी कई अन्य अहम सूचनाएं भी हैं। गुरुवार को शिक्षा विभाग के सचिव तथा अन्य अधिकारियों ने मुख्य न्यायाधीश संजय करोल तथा न्यायमूर्ति पार्थ सारथी के समक्ष इस पोर्टल का प्रस्तुतीकरण किया। पोर्टल पर कैसे पहुंचा जाय और कहां क्या सूचनाएं हैं, इसकी पूरी जानकारी दी। बताया कि बिहार में 93,459 स्कूल है।
इनमें 6,01,519 शिक्षक तैनात हैं। इन स्कूलों में 2 करोड़ 66 लाख 35 हजार 416 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं न्यायाधीशों ने कोर्ट में मौजूद कई युवा वकीलों को इस पोर्टल तथा स्कूलों के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में भाग लेने तथा रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया । कार्यशाला 3 दिसंबर को होगी । साथ ही अदालत ने पूछा कि आखिर हर वर्ष चार प्रतिशत छात्र ड्रॉप आउट क्यों हो जाते हैं। वहीं, आवेदक के वकील पंकज का कहना था कि शौचालय नहीं होने के कारण छात्राएं स्कूल छोड़ देती हैं।