.jpeg)
पुराने वेतनमान वाले प्रारंभिक शिक्षकों का अंतरजिला तबादला जल्द
पटना। राज्य में 34,540 कोटि के प्रारंभिक शिक्षकों सहित नियोजन के पहले से पुराने वेतनमान में नियुक्त शिक्षकों का अंतरजिला तबादला होगा। इसके लिए 34,540 कोटि के प्रारंभिक शिक्षकों सहित नियोजन के पहले से पुराने वेतनमान में नियुक्त शिक्षकों से जिला शिक्षा कार्यालयों द्वारा आवेदन लिये जा चुके हैं। अधिकांश जिलों के जिला शिक्षा कार्यालयों द्वारा शिक्षकों के आवेदन प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराये जा चुके हैं। हालांकि, जिला शिक्षा कार्यालयों द्वारा शिक्षकों के आवेदन प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। आपको याद दिला दूं कि 34,540 कोटि के प्रारंभिक शिक्षकों सहित नियोजन के पहले से पुराने वेतनमान में नियुक्त शिक्षक एक दूसरे जिला मैं तबादला के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में आवेदन देने की अंतिम तिथि गत 25 जनवरी थी।
शिक्षकों से अंतरजिला तबादले के लिए प्राप्त आवेदन जिला शिक्षा कार्यालयों द्वारा प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराने को अंतिम तिथि 31 मार्च तक है। इस बाबत प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश द्वारा गत पांच जनवरी को ही सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) की निर्देश दिये गये थे। निर्देश में अंतरजिला स्थानांतरण से संबंधित आवेदन के साथ कागजात सेवापुस्ति, नियुक्ति पत्र, चेतन पर्ची, वरीयता खाने से संबंधित घोषणा, शैक्षणिक या प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति (नियंत्री पदाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित) एवं दो स्वअभिप्रमाणित रंगीन फोटोग्राफ के साथ निदेशालय को भेजने का निर्देश दिया गया था। निर्देश के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को 31 मार्च, 2023 तक जिला संवर्ग के शिक्षकों के पदों की रिक्ति की गणना जानकार 13 जनवरी तक निदेशालय को उपलब्ध कराने थे।
तबादला के लिए केवल उन्हीं मामलों पर विचार किया जायेगा, जो समान विषय के हैं। जैसे उर्दू भाषा के सहायक शिक्षक को अन्य जिले के उर्दू भाषा के शिक्षक के विरुद्ध ही अंतर जिला स्थानांतरण किया जायेगा। इसके लिए आवेदन को अग्रसारित करते समय ही सामान्य, उर्दू या शारीरिक शिक्षा कोटि का स्पष्ट उल्लेख करने के निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) को हैं । वैसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति संबंधी प्रमाण पत्र सत्यापन प्रक्रियाधीन हैं, उनका प्रस्ताव नहीं भेजने के भी निर्देश हैं । जिला शिक्षा कार्यालयों से आने वाले आवेदनों के बाद अंतरजिला तबादले से संबंधित कमेटी की बैठक होगी। उसी में शिक्षकों द्वारा एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए दिये गये आवेदन पर गौर करते हुए कमेटी निर्णय लेगी। हालांकि, जिला शिक्षा कार्यालयों से अब तक छह सौ से अधिक शिक्षकों के आवेदन प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें - नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा के साथ ग्रुप बीमा मिलनी चाहिए
परीक्षाफल में सुधार को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
पटना: प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ ने परीक्षा फल में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन व प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने कहा है कि डीएलएड (ओडीएल) कोर्स के प्रशिक्षण सत्र 2013-15 (ए, बी, सी, डी ), 2016-17,2017-18 के सेमेस्टर 1,2,3,4 की आयोजित परीक्षा वर्ष 2018 का परीक्षा फल 31 मार्च 2019 को प्रकाशित किया गया था। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से परीक्षा फल में सुधार करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कोषाध्यक्ष राज कुमार सिंह, तिरही प्रमंडलीय संगठन प्रभारी एजाज अहमद, सीतामढ़ी जिला कोषाध्यक्ष मो. तनवीर अहमद शामिल थे।