बड़ी खबरें

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीएकर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीए राज्य के लाखों शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा दोहरा तोहफा 106 करोड़ का आवंटनराज्य के लाखों शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा दोहरा तोहफा 106 करोड़ का आवंटन महागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेमहागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिले राज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों को 50 प्रतिशत प्रोन्नति एवं राज्य कर्मी का दर्जा का जल्द घोषित हो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखरराज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों को 50 प्रतिशत प्रोन्नति एवं राज्य कर्मी का दर्जा का जल्द घोषित हो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी वरीयता व प्रोन्नति  के साथ नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी वरीयता व प्रोन्नति के साथ साढे  चार लाख नियोजित शिक्षकों को 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान 1 सप्ताह के अंदर होगा जान ले कैसेसाढे चार लाख नियोजित शिक्षकों को 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान 1 सप्ताह के अंदर होगा जान ले कैसे

80 हजार सरकारी स्कूलों में विभाग ने जारी किया पत्र प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षक भी खर्च करेंगे राशि

80 हजार सरकारी स्कूलों में विभाग ने जारी किया पत्र प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षक भी खर्च करेंगे राशि


समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 के स्वीकृत स्पोर्ट्स एवं फिजिकल एजुकेशन मद अंतर्गत विद्यालय स्तर पर खेल सामग्रियों का क्रय किया जाना है। खेल सामग्रियों का क्रय वित विभाग, बिहार सरकार के अधिसूचना सं० एम04 12 / 2015 (खंड) 9331 वि० दिनांक 07.12.2016 के अनुसार बिहार वित नियमावली, 1950 के नियम 131 (घ) के अनुसार क्रय समिति द्वारा किया जाएगा। इसके लिए त्रिसदस्यीय क्रय समिति गठित किया जाता है, जो निम्नवत् होगा :-
1. विद्यालय के प्रधानाध्यापक
2 विद्यालय के वरीय शिक्षक
3. विद्यालय के शारीरिक शिक्षक / अनुदेशक (अनुपलब्धता की स्थिति में द्वितीय वरीय शिक्षक ) अंकनीय है कि जिन विद्यालयों में तीन से कम शिक्षक होंगे, वहाँ विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं एक वरीय शिक्षक के साथ विद्यालय शिक्षा समिति / विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा नामित एक व्यक्ति (जो संबंधित समिति का सदस्य हो) क्रय समिति के सदस्य के रूप में होंगे। पत्र के साथ संलग्न विहित प्रपत्र ( शपथ पत्र ) गठित क्रय समिति के द्वारा भरा जायेगा। क्रय समिति के द्वारा यह ध्यान रखा जाएगा कि :- > बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के द्वारा उपलब्ध करायी गई खेल सामग्रियों की सूची से ही विद्यालय स्तर पर क्रय किया जायेगा।
> आपूर्तिकर्ता के पास गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (जी.एस.टी.) निबंधन हो। क्रय किये गये खेल सामग्री का दर MRP से अधिक नहीं हो, साथ ही प्रचलित बाजार दर से अधिक नहीं हो।
> खेल सामग्री से संबंधित कैटलॉग आपूर्तिकर्ता से प्राप्त किया जाय।

यह भी पढ़ें - राज्य के लाखों शिक्षकों के बकाया वेतन एवं एरियर का अब ऐसे होगा भुगतान जरूर जान ले

 

 

यह भी पढ़ें - सुबे के लाखों शिक्षकों को मिलेगी बड़ी राहत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को मिली

यह भी पढ़ें - राज्य के नियोजित शिक्षकों को वरीयता को लेकर शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री अपर मुख्य सचिव का संयुक्त बयान जारी

 


Buy Amazon Product