
पटना से माननीय उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री महोदय ने बिहार के शिक्षकों के मूल वेतन में 15% वृद्धि हेतु वित्त विभाग से शीघ्र परामर्श भेजने का दिया आश्वासन वार्ता के दौरान BPNPSS के प्रदेश अध्यक्ष ने वित्त विभाग में वेतन बढ़ोतरी का मामला लंबित होने की दी जानकारी आज दिनाँक 23-09-2021 को BPNPSS के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में बिहार के सभी शिक्षकों के मूल वेतन में 15% की वृद्धि के मामले को लेकर माननीय उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री श्रीमान तारकिशोर प्रसाद को ज्ञापन सौंप कर वित्त विभाग से शीघ्र परामर्श जारी करने का अनुरोध किया है ताकि वित्त विभाग में काफी दिनों से लंबित संचिका को प्रशासी विभाग भेज दिया जाय । माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की जैसे ही संचिका वित्त विभाग से आगे बढ़ेगी वैसे ही 15% वृद्धि दर से वेतन निर्धारण हेतु प्रशासी विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाएगा ।
उक्त मामले पर माननीय उप मुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री महोदय ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कहा कि यदि हमारे विभाग से यह कार्य लंबित है तो निश्चित रुप से इस कार्य का संपादन शीघ्र करवा दिया जाएगा । माननीय उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री से मुलाकात का समय दिलवाने में एवं इस समस्या का समाधान करवाने में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बैकुंठपुर के निवर्तमान विधायक माननीय मिथलेश कुमार तिवारी जी का सहयोग सराहनीय रहा है । वार्ता के मौके पर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार , प्रदेश उप सचिव प्रेमसखी कुमारी , गोपालगंज जिलाध्यक्ष प्रकाश नारायण, संरक्षक राकेश कुमार एवं पटना जिला के वरीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह मौजूद थे । द्वारा
प्रकाश कुमार
प्रदेश उपाध्यक्ष
BPNPS