.jpg)
• एससीईआरटी ने कक्षा 2 से 8 के सभी शिक्षकों का निबंधन अनिवार्य किया
• शिक्षकों को वाट्सएप से उपलब्ध करायी जाएगी डिजिटल शिक्षण सामग्री
बिहार के सरकारी स्कूलों की दूसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक में पढ़ाने वाले करीब ढाई लाख शिक्षक अंग्रेजी में दक्ष होंगे। शिक्षा विभाग की कोशिश है कि शिक्षक बच्चों को कक्षा में पढ़ाते समय अंग्रेजी पढ़ने और बोलने में न तो रुकें और न ही हिचकिचाएं, बल्कि सरकारी स्कूलों के शिक्षक फरटिदार अंग्रेजी बोल सकें। दूसरे चरण में सरकारी स्कूलों के बच्चे भी इस भाषा में निपुण हों। इस योजना को लेकर • जल्द ही शिक्षकों के लिए 'द इंग्लिश लिटरेसी प्रोग्राम' आरंभ होने जा रहा है। इसे मैरिको लिमिटेड और लोप फॉर वर्ड संस्था द्वारा विकसित किया गया है।
विदित हो कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की पहल पर पिछले ही माह 15 तारीख को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) एवं मैरिको लिमिटेड और लोप फॉर वर्ड संस्था के बीच करार हुआ था। एससीईआरटी के समन्वय में चलने वाला लिप फॉर वर्ड एवं मैरिको संस्थाओं का यह अभियान पूरी तरह ऑनलाइन मोड में चलेगा। एससीईआरटी ने इसको लेकर सभी जिलों के कक्षा 2 से 8 के शिक्षकों का अंग्रेजी सीखने के लिए निबंधन अनिवार्य कर दिया है। एससीईआरटी निदेशक विजय कुमार हिमांशु ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को 'अंगेजी सीखो' अभियान को सफल बनाने को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है। आदेश के साथ ट्रेनिंग कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। शिक्षकों का प्रशिक्षण 7 दिसम्बर अर्थात मंगलवार से आरंभ हो जाएगा।
यह 21 दिसम्बर तक चलेगा। प्रशिक्षण को लेकर ओरियेंटेशन कार्यक्रम 2 दिसम्बर से ही जिलावार आरंभ हो चुका है। यह 15 दिसम्बर तक चलेगा।
शिक्षकों के लिए कक्षा 2 से 8 तक के • सभी अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। प्रशिक्षण के 7 दिन बाद प्रमाण पत्र मिल जाएगा। शिक्षक इस लिंक पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं https://english-litete-mp.online/Bihar-Teacher-Reg-form
अधिकारियों के लिए निर्देश
सभी अधिकारियों का जिलावार उन्मुखीकरण भी किया जाएगा। यह भी एक दिनी और एक घंटे का रखा गया है। संकुल, प्रखंड एवं जिलास्तरी अधिकारी पंजीकरण के बाद संबंधिरत व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंगे। ये अधिकारी आवश्यक निर्देशों को शिक्षकों तक पहुंचायेंगे। डीईओ अंग्रेजी सीखो अभियान के लिए जिला स्तर पर एक नोडल पदाधिकारी जल्द नामित करेंगे। अधिकारी इस लिंक पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। https://english-litete-mp.online/Bih-Auth-Reg-form