
दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए सभी प्रकार के शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मियों का माह अक्टूबर 2021 तक का समस्त वेतन एवं बकाया भुगताान दिनांक 31.10. 2021 तक करने के संबंध में आगामी माह में निर्धारित दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए जिले के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मियों तथा जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मियों का माह अक्टूबर 2021 तक का समस्त वेतन एवं बकाया भुगताान दिनांक 31.10.2021 तक करना सुनिश्चित करेंगे।
कुछ मदों में आवंटन उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में भी पूर्व तैयारी करते हुए आवंटन प्राप्ति के उपरान्त तत्क्षण भुगतान की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इस हेतु अपने स्तर से सभी संबंधितों से अनुपस्थिति विवरणी / वेतन विपत्र यथा शीघ्र प्राप्त करने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत करेंगे।
बिहार के 35 जिलों में होगी बीपीएससी की 67वीं पीटी की परीक्षा।
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं परीक्षा को लेकर इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के 35 जिलों में 67वीं की पीटी आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने राज्य के 35 जिलों के जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखकर 67वीं पीटी परीक्षा के दिन 23 जनवरी को सेंटर चिह्नित करने को कहा गया है। परीक्षा एक पाली में आयोजित की जानी है। बता दें कि इस एग्जाम से लगभ पांच लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। बिहार लोक सेवा आयोग की। 67वीं परीक्षा के माध्यम से वरीय उप समाहर्ता सह एसडीएम, डीएसपी, ईओ सहित लगभग 19 विभागों में 723 पदों पर नियुक्ति की जानी है। बीपीएससी के अनुसार अभी पीटी परीक्षा के पहले तक कुछ और पदों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है।
बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के अनुसार परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें लगभग पांच लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। परीक्षा कोविड- 19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शारीरिक दूरी के साथ आयोजित कराई जानी है। इसके लिए सभी जिला पदाधिकारियों से जिला स्तर पर परीक्षा उप केंद्रों के नाम, उपलब्ध कमरों की संख्या, उसमें परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता, सुरक्षा एवं अन्य सुविधा जैसे लाइट, पानी, बेंच-डेस्क आदि की उपलब्धता को लेकर 30 नवंबर तक रिपोर्ट मांगी गई है। इन जिला से रिपोर्ट मांगी गयी है - पटना, भोजपुर, नालंदा, बक्सर, नवादा, गया, रोहतास, भभुआ, जहानाबाद, औरंगाबाद, छपरा, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पश्चिचमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, खगड़िया, सुपौल एवं बेगूसराय।