
• मुख्यमंत्री पोशाक और बालिका पोशाक योजना का मिलेगा लाभ
• विभाग ने छात्राओं के खाते में राशि डीबीटी करने का दिया निर्देश
पटना। राज्य के राजकीय, राजकीयकृत सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाली बेटियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें जल्द स्कूल ड्रेस के लिए राज्य सरकार की ओर से पैसे दिए जायेंगे। पोशाक की यह राशि पिछले यानी 2020-21 शैक्षिक सत्र की है।
पहली से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं को मुख्यमंत्री पोशाक योजना तथा बालिका पोशाक योजना की राशि दस दिनों के अंदर उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से शिक्षा विभाग देगा।
यह भी पढ़ें - महिला शिक्षिकाओं के लिए खुशखबरी पहली बार संभालेगी प्राथमिक विद्यालयों की कमान।
शिक्षा विभाग ने इसको लेकर राष्ट्रीय सूचना केन्द्र के वरीय तकनीकी निदेशक को डीबीटी के माध्यम से बेटियों के खाते में राशि दस दिनों के अंदर ट्रांसफर कर सूचना देने को कहा है। शिक्षा विभाग बेटियों को पोशाक के एवज में 151 करोड़ सात लाख दो हजार पांच सौ रुपए खर्च करेगा। बकौल प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, 151 करोड़ में से 113 करोड़ 85 लाख 46 हजार 300 रुपए बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना के खाते में संचित राशि आईसीआईसीआई बैंक के तीन अधिकृत खातों में स्थानांतरित की जा चुकी है। वहीं 37 करोड़ 21 लाख 56200 रुपए आईसीआईसीआई के एक अधिकृत बैंक खाते में स्थानांतरित किये गये हैं।
चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
गया: शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने पर गुरुवार को नगर प्रखंड मुख्यालय में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी व कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में डीआरडीए के निदेशक संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी सुनील कुमार एवं नगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वलवंत कुमार पांडेय ने बारी-बारी से 104 पदाधिकारी व कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया सम्मान पाने वालों में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीडीपीओ ग्रामीण स्नेहा सिन्हा, प्रखंड आईटी नगर श्रीकांत टीजीटी मध्य विद्यालय नीमा सह सेक्टर पदाधिकारी राजेश कुमार,
यह भी पढ़ें - 80 हजार सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा मंत्रियों ने कर दिया ऐलान इंतजार की घड़ी हुई खत्म
सहायक निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रमेश कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह विद्यालय अवर निरीक्षक पदाधिकारी दक्षिणी अशोक कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह, सीडीपीओ शहरी कुमारी पूनम विद्यालय अवर निरीक्षक पदाधिकारी उतरी जर्नादन राम, प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा राकेश रंजन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र प्रसाद, उच्चवर्गीय लिपिक अम्बिका कुमारी एवं जगत कुमार • संतोष आदि शामिल है। बीडीओ ने इन सभी पदाधिकारी व कर्मियों को धन्यवाद दिया कि सामूहिक प्रयास से पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है। लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों की सहभागिता जरूरत होती है।