बड़ी खबरें

सरकार बार-बार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर वेतन ये विशन करती अब संघ बर्दाश्त करने वाला नहीं होगा।

सरकार बार-बार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर वेतन ये विशन करती अब संघ बर्दाश्त करने वाला नहीं होगा।

बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रदेश अध्यक्ष श्री पूरन कुमार जी से हमारी बातचीत इस सन्दर्भ में गंभीरता पूर्वक हुई है उन्होंने अपने प्रतिक्रिया में सरकार के प्रति रोष प्रकट किया।रोष प्रकट के दौरान सरकार पर ऊँगली उठाते हुए कहा है कि जब-जब शिक्षको का वेतन की बारी आती है सरकार इसपर मुख- दर्शक बनकर बैठे रहती है जिससे स्पष्ट होता है कि सरकार नियोजित शिक्षकों के प्रति सौतेला-व्यवहार करती रही है।

शिक्षा मंत्री का हुआ पुतला दहन, मंत्री शिक्षकों को इज्जत और सम्मान देना सीखे  बार-बार अपमान करेंगे तो शिक्षक नहीं सहेंगे।

तमाम शिक्षक वेतन के आभाव में  दिनचर्या पर असर पड़ रहा है जिससे संघ लगातार सचिवालय से सरकार के संपर्क के द्वारा अभीतक राज्य शिक्षा परियोजना को आवंटन उपलब्ध नहीं कराई है।

जैसे ही आवंटन उपलब्ध करती है अभिलम्ब संघ का प्रयास होगा।जितने भी शिक्षकों का बकाया वेतन है उसके खाते में स्थांतरण हो जाएगा।तमाम शिक्षकों से संघ अनुरोध करती है कि आप अपने कर्तब्यनिष्ठा का परिचय देते हुए संघ पर आस्था एवं पूर्ण विश्वास बनाये रखे। 


Buy Amazon Product