
उपर्युक्त विषय के संदर्भ में अंकित करना है कि विद्यालयों में गैर शैक्षणिक कार्यों एवं महत्वपूर्ण विभागीय कार्यों के निष्पादन के निमित्त ग्रीष्मावकाश में विद्यालय का कार्यालय खुला रहना आवश्यक है। प्रायः सूचना प्राप्त हो रही है कि ग्रीष्मावकाश में विद्यालय पूर्ण रूप से बंद रहता है, जिससे छात्र/छात्राओं के विभिन्न कार्यों एवं विभागीय कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
सचिव आपदा प्रबंधन, बिहार पटना एवं जिला पदाधिकारी, किशनगंज के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रीष्मावकाश में विद्यालय बंद रहने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है, जिसे जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा गंभीरता से लिया गया है।
अतः निदेशानुसार कहना है कि ग्रीष्मावकाश में प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में बने रहेंगे अन्यथा की स्थिति में शिकायत प्राप्त होने पर अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ किये जाने की बाध्यता होगी।
यह भी पढ़ें - हेडमास्टर के लिखित परीक्षा शुरू होने से पहले नए नियम हुए लागू जान ले जरूर।