
1ली 8वीं कक्षा में भी पढ़ने आयेंगे सभी बच्चे ।
पटना। राज्य के प्राइमरी - मिडिल स्कूलों में 1ली से 8वीं कक्षा की पढ़ाई भी अब बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ होगी । कोचिंग संस्थानों में भी छात्र-छात्राओं की शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ पढ़ाई शुरू होगी। इस व्यवस्था के तहत 1ली से 8वीं कक्षा की पढ़ाई स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों में सोमवार से शुरू हो जायेगी। राज्य सरकार के गृह विभाग (विशेष शाखा) द्वारा शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शिक्षण, प्रशिक्षण एवं कोचिंग संस्थान, उनके कार्यालय एवं छात्रावास शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य को प्राथमिकता दी जा सकेगी। परीक्षाएं सामान्य रूप से कोविड अनुकूल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ ली जा सकेगी।
यह भी पढ़ें - लाखों नियोजित शिक्षकों को नौकरी से हटाने को लेकर शुरू होगा आंदोलन ।
आपको याद दिला दूं कि स्कूल-कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों के साथ ही शिक्षण प्रशिक्षण तथा कोचिंग संस्थानों में गत 30 दिसंबर के बाद से कक्षाओं का संचालन बंद है। प्राइमरी स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालयों तक में गत 31 दिसंबर को इसलिए छुट्टी थी, क्योंकि उस दिन वर्ष 2021 विदा हो रहा था। उसके अगले दिन एक जनवरी को नये साल 2022 के स्वागत के लिए छुट्टी थी। दो जनवरी को रविवार था। सो, प्राइमरी स्कूलों से लेकर यूनिवर्सिटीज तक तीन जनवरी को खुलने वाले थे। लेकिन, कोरोना की तीसरी लहर से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर खुल नहीं पाये। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर पढ़ाई के लिए बंद कर दिये गये।
यह भी पढ़ें - लाखों नियोजित शिक्षकों को नौकरी से हटाने को लेकर शुरू होगा आंदोलन ।
39 दिनों बाद सात फरवरी से प्राइमरी स्कूलों से लेकर विश्वविद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई शुरू हुई । सरकारी आदेश के तहत 1ली से 8वीं तक की कक्षाओं में 50 फीसदी बच्चों की उपस्थिति के साथ ही पढ़ाई हशुरू हुई। कोचिंग संस्थानों में भी हर दिन 50 फीसदी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ ही पढ़ाई शुरू हुई, जबकि 9वीं एवं उच्चतर कक्षाओं से संबंधित सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान तथा अन्य शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले गये । 9वीं एवं उच्चतर कक्षाओं से संबंधित स्कूल कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों के कार्यालय एवं छात्रावास भी शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले गये । कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तथा अनुसूचित जाति-जनजाति आवासीय विद्यालय, कर्पूरी छात्रावासों तथा अन्य आवासीय विद्यालयों का संचालन पूर्ण क्षमता के साथ शुरू हुआ बहरहाल, अब 1ली से 8वीं कक्षाओं के साथ ही कोचिंग संस्थान भी शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगे।