
पटना : शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने स्टेप एप लांच किया प्रधान सचिव ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के मद्देनजर उन्नयन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई है। इसके काफी बेहतर रिजल्ट देखने को मिल रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ले लिया गया बड़ा फैसला अब 50 पार सरकारी कर्मियों के वीआरएस के लिए समिति गठित
गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में किया गया। यह कार्यक्रम बांकीपुर गर्ल्स स्कूल के साथ-साथ गर्दनीबाग बालिका हाईस्कूल में भी चलाया जाएगा। मौके पर दोनों स्कूलों के लिए 100 टैब प्रदान किया गया, जिसका उपयोग छात्राएं करेंगी। इससे उन्हें सूचना तकनीक के बारे में जानकारी मिलने में सुविधा होगी। टैब के माध्यम से छात्राओं को हिंदी एवं अंग्रेजी में अध्ययन सामग्री मुहैया कराई जाएगी।
इस अवसर पर विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल, प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रंजीत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति कुमार एवं स्कूल की प्राचार्य मीना कुमारी सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया। क्या है स्टेप एप : स्टेप (स्टूडेंट टैलेंट एनहांसमेंट प्रोग्राम) एप को आइआइटी एवं चिकित्सक की टीम ने मिलकर तैयार किया है। यह एक लर्निंग एप्लीकेशन है। इससे बच्चों को गणित एवं विज्ञान के सवालों को हल करने में काफी मदद मिलेगी। इस ए से छात्राओं के अध्ययन में कार्फ मदद मिलने की उम्मीद की ज रही है।