.jpg)
नोडल शिक्षकों को मिलेगी साफ-सफाई की ट्रेनिंग
पटना। राज्य के 40 हजार से अधिक प्राथमिक स्कूलों के नोडल शिक्षकों को साफ-सफाई की ट्रेनिंग मिलेगी। इसके लिए 160 मास्टर ट्रेनर अगले तीन महीने में प्रशिक्षित किये जायेंगे। पिछले छह दिनों में दो बैचों में 18 जिलों के 80 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा यूनिसेफ और हैदराबाद के एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज ऑफ इंडिया के सहयोग से स्कूलों में जल स्वच्छता एवं साफ-सफाई विषय पर 18 जिलों के 80 शिक्षकों के लिए 27 अगस्त से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया, जो गुरुवार को समाप्त हुआ।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के सिविल वर्कस मैनेजर भोला प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, 2021 से मिली सीख के आधार पर स्कूलों में वाश कार्यक्रम को और मजबूत करने की दिशा में कार्य चल रहा है। यूनिसेफ के डॉ. प्रभाकर सिन्हा ने शिक्षकों का आह्वान किया कि इसके लिए बच्चों को जागरूक करें। यूनिसेफ के ही सुधाकर रेड्डी ने कहा कि बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, 2021 में 66, 125 स्कूल शामिल हुए।
काली पट्टी बांध शिक्षकों ने किया शिक्षण कार्य
पटना। राज्य में लाखों शिक्षकों ने गुरुवार को काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया। शिक्षक नयी पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने - की मांग कर रहे है ।
पुरानी पेंशन योजना समाप्त कर नयी पेंशन योजना लागू करने के विरोध में दर्जन भर से अधिक शिक्षक-कर्मचारी संगठनों ने ब्लैक डे का आह्वान किया था। इसके तहत शिक्षक-कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगा कर अपने कार्य किये। उल्लेखनीय है कि एक सितंबर, 2005 से नियुक्त कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए नयी पेंशन नीति लागू की गयी है। नयी पेंशन नीति के तहत अवकाश प्राप्त शिक्षकों का कहना है कि उन्हें आठ सौ से हजार रुपये ही मिल रहे हैं।
पुरानी पेंशन लागू करने एवं नयी पेंशन नीति को वापस लेने के लिए पटना सिटी अवस्थित कन्या मध्य विद्यालय बेगमपुर परिसर में डॉ. भोला पासवान के नेतृत्व में नयी पेंशन नीति लागू करने की प्रति को जलाकर विरोध जताया गया। इसमें सूर्य कान्त गुप्ता, रजनीश कुमार, संजय कुमार पासवान, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र पासवान, बच्चा बाबू पटेल, मंजर आलम, सतेश्वर राय, संतोष कुमार शर्मा, दिनेश प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश कुमार, गणेश पासवान, श्रीमती पिंगला, अरविंद कुमार, जयंत कुमार, अविनाश कुमार, धर्मवीर सिंह शामिल थे।
नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गणेश शंकर पाण्डेय ने कहा है कि शिक्षकों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त करने को लेकर काला बिल्ला और काली पट्टी बांध कर ब्लैक डे मनाया। केंद्र ने 2003 में एक सितंबर को पेंशन व्यवस्था को समाप्त करने की घोषणा की थी। इसका शिक्षक-कर्मचारी विरोध कर रहे हैं।
272 स्कूलों की चहारदीवारी निर्माण को लेकर मांगी गयी रिपोर्ट
पटना । 38 जिलों में 272 प्रांभिक स्कूलों की चहारदीवारी निर्माण के लिए विद्यालयों की सूची जिलों से मुख्यालय को मिली है। इस सूची में यह अंकित नहीं है कि जमीन विवादित है या नहीं इसलिए 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट भेज दें कि चाहरदीवारी निर्माण के लिए भूमि विवादित है या नहीं। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी डीईओ और डीपीओ (ईई व एसएसए) को पत्र भेजा है। ये वैसे स्कूल हैं जो शहरी क्षेत्र में और सड़क के नजदीक पड़ने वाले हैं। इस सूची में पटना जिले के 9 स्कूलों में फुलवारीशरीफ के 6, मसौढ़ी के 2, घोसबरी प्रखंड में एक स्कूल शामिल हैं।
सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य
सामान्य प्रशासन ने जारी किया निर्देश
पटना। सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक्स अटेंडेस सिस्टम को अनिवार्य कर दिया है ।
कार्यालयों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह प्रभावी रहेगा ।
सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डा बी राजेंद्र ने सभी विभागों, सभी विभागाध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक, सभी प्रमंडलीय आयुक्त और सभी जिलाधिकारी को इससे संबंधित निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया हैँ कि गृह विशेष से विभागों, निदेशालयों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बायोमेटिक्स अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने हेतु पूर्व में ही आदेश निर्गत किया गया था उक्त वर्णित तथ्यों के आलोक में बिहार सरकार के विभागों, निदेशालयों एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त वर्णित प्रावधानों के अनुरूप कार्यदिवस में कार्यालय में अपनी उपस्थिति करने तथा गृह विशेष विभाग के निर्दोशानुसार बायोमेट्रिक्स के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें । पांच दिवसीय कार्य सप्ताह वाले विभागों कार्यालयों के लिए पूर्व से ही कार्यावधि निर्धारित किया।