
राज्य के सरकारी स्कूलों के नियोजित शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष वेतन वृद्धि के इंतजार में है। राज्य मंत्रिमंडल ने पिछले ही साल करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को 1 अप्रैल 2021 के प्रभाव से 15 फीसदी की वेतनवृद्धि को अपनी मंजूरी दी थी। उसके बाद शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त 2020 को इस वेतनवृद्ध को लेकर संकल्प भी जारी कर दिया था।वित्त विभाग की अनुमति मिलते ही शिक्षकों को 15 फीसदी बढोतरी के साथ वेतन का भुगतान आरंभ हो जाएगा।-संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग
अधिसूचना में कहा गया था कि वेतनवृद्धि को लेकर वित्त विभाग के परामर्श से अलग से दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा। लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी न तो वेतन बढ़ा और न ही दिशा निर्देश जारी किये गये । जानकारी के अनुसार अप्रैल 2021 से राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों को 15 फीसदी वेतनवृद्धि करने को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से इस वृद्धि के मुताबिक खर्च होने वाली राशि का ब्योरा भी मांग लिया था और उसके मुताबिक उसने मांग का प्रस्ताव मार्च 2021 में ही वित्त विभाग को भेज दिया था। विभागीय सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग की हरी झंडी अबतक नहीं मिल पाने से शिक्षकों को बढ़े हुए वेतन का लाभ नहीं मिल पाया है।
रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी करेंगे आंदोलन।
पटना : बिहार सिपाही भर्ती के पीटी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी आठ अक्टूबर को आंदोलन करेंगे। वे ट्विटर पर विरोध दर्ज कराएंगे। सिपाही बहाली के लिए 14 और 21 मार्च को परीक्षा आयोजित की गई थी। अब तक इसका रिजल्ट नहीं जारी किया गया है। (जासं)
सात शहरों में होगी सीटीईटी की परीक्षा।
पटना : सीबीएसई द्वारा राज्य के सात शहरों में सीटीईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से सीटीईटी की परीक्षा आनलाइन होगी। इसकी सूचना अभ्यर्थियों को दे दी गई है। राज्य में पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, नालंदा, पूर्णिया एवं आरा में परीक्षा केंद्र रहेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर तक है।