बड़ी खबरें

इंतजार की घड़ी हुई खत्म वेतन वृद्धि का भुगतान वेतन के साथ एरियर का रास्ता हुआ साफ

इंतजार की घड़ी हुई खत्म वेतन वृद्धि का भुगतान वेतन के साथ एरियर का रास्ता हुआ साफ

शिक्षकों का 15% एरियर भुगतान करने की मांग
प्रखंड के कारीसाथ गांव स्थित बुद्ध बिहार आश्रम के प्रांगण में रविवार को प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ की जिला प्रखंड इकाई की बैठक की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने की।
बैठक में शिक्षकों की गंभीर समस्याओं पर चर्चा की गई। शिक्षकों का 15 प्रतिशत एरियर का भुगतान पूरे जिले में एक साथ करने, शाहपुर प्रखंड के शिक्षकों की समस्याएं सुनने के लिए बीईओ से मिलने का समय निर्धारित करने, बार-बार शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक फोल्डर फाइल मांग कर शिक्षकों का आर्थिक दोहन व मानसिक प्रताड़ना करना बंद करने की मांग की गई। 

यह भी पढ़ें - लाखों नियोजित शिक्षकों के वेतन के साथ अंतर वेतन का भुगतान 48 घंटे में होगा शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जारी किया निर्देश

मौके पर प्रदेश महासचिव आनंद मिश्रा ने महिपाल जी व संजय पाण्डेय को कल्याण संघ की सदस्यता दिलाई।  मौके पर रविन्द्र राय, श्याम नन्दन कुमारी, संतोष राय, राज कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार, सागर कुमार, कन्हैया सिंह, अमित, दीपक, हीरालाल प्रसाद, संजीत कुमार, लाल बाबू यादव, मृत्युंजय मौआर, रमण जी, शमीम आलम, सरफराज, मनोज पाठक, प्रियंका कुमारी, डिम्पल कुमारी, बबीता, मंजू देवी, माया, सुनील पांडेय, जीवन प्रकाश, चंदन कुमार, अनुपम चौहान, शशिभूषण, रामजी रजक, सुभाष कुमार, प्रकाश कुमार आदि थे। रविन्द्र राय, विनय चौधरी, डब्लू सिंह मौजूद थे।

यह भी पढ़ें - लाखों नियोजित शिक्षकों के वेतन के साथ अंतर वेतन का भुगतान 48 घंटे में होगा शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जारी किया निर्देश

शिक्षकों के प्रतिनियोजन के नियमों में आंशिक सुधार
आरा। शिक्षकों के प्रतिनियोजन व प्रतिनियुक्ति के मामले में आंशि सुधार किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इस संबंध | में डीईओ से डीएम की हुई वार्ता और | उनकी अनुशंसा के बाद जारी आदेश में | आंशिक संसोधन करते हुए आदेश दिया गया है। इसके तहत एक शिक्षकीय स्कूल, बंद स्कूल, बुनियादी स्कूल, उमवि में कक्षा नौ व 10 में पठन-पाठन के लिए, अंबेडकर आवासीय विद्यालय और कारागार में शिक्षण कार्य के लिए प्रतिनियोजन व | प्रतिनियुक्त शिक्षकों पर आदेश लागू नहीं होगा। मालूम हो कि डीएम ने 30 | नवंबर को जिले के बहुत से शिक्षकों के | विभिन्न कार्यालयों व दूसरे स्कूलों में | प्रतिनियुक्ति व प्रतिनियोजन को समाप्त किया गया था। 


Buy Amazon Product