.jpeg)
अखिल भारतीय शिक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष आलोक आजाद ने बिहार सरकार से मांग की है कि वह राजस्थान की तर्ज पर बिहार में भी पुरानी पेंशन स्कीम तुरंत लागू करे। आलोक आजाद ने कहा कि इससे पहले पंजाब में भी ऐसा किया जा चुका है। ऐसे में बिहार सरकार को पुरानी पेंशन योजना को तुरंत लागू करने फैसला लेना चाहिए।
आलोक आजाद ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना ऐतिहासिक व कर्मचारी हितैषी फैसला है। पंजाब में भी सरकार ऐसा निर्णय ले चुकी है, जबकि उत्तराखंड तथा झारखंड सरकार भी लागू करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पेंशन स्कीम को केन्द्र का मुद्दा बताकर कर्मचारी वर्ग की बड़ी मांग को सरकार लटकाती रही लेकिन दो राज्यों की सरकारों ने इस स्कीम को लागू करके साबित कर दिया है। ऐसे में बिहार सरकार को चाहिए कि वह पंजाब व राजस्थान सरकार का अनुसरण करते हुए कर्मचारी हितैषी फैसला ले और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करके बिहार के शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष तथा कर्मचारी वर्ग को उसका हक दे।
यह भी पढ़ें - लाखों नियोजित शिक्षकों को नौकरी से हटाने को लेकर शुरू होगा आंदोलन ।
आलोक आजाद ने कहा कि पंजाब व राजस्थान की सरकारों द्वारा कर्मचारी वर्ग के हित में लिए गए निर्णय से इस मसले पर बिहार के सभी कर्मचारी संगठनों के आंदोलन को बल मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनल्याणकारी नीतियों को लागू करने, उन्हें अमलीजामा पहनाने, उन्हें जनता तक पहुंचाने और जनता को उनका लाभ देने सहित हर कार्य में बिहार के शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष तथा कर्मचारी वर्ग पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें - लाखों नियोजित शिक्षकों को नौकरी से हटाने को लेकर शुरू होगा आंदोलन ।
सरकार व जनता के बीच में कर्मचारी महत्वपूर्ण कड़ी है लेकिन सरकार ने शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष तथा कर्मचारी वर्ग को पेंशन योजना से बाहर करके इस कड़ी को नजरअंदाज कर दिया, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है।
शराब पीकर हंगामा कर रहे दो पकड़े गए राघोपुर (वैशाली) । राघोपुर थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राघोपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र ने बताया कि हैबतपुर निवासी गनौर साह हैबतपुर चौक पर तथा पहाड़पुर पश्चिमी निवासी राजू राय पहाड़पुर चौक s के पास शराब पीकर आने-जाने वाले राहगीरों तथा दुकानदारों के साथ मारपीट कर रहा था।