.jpeg)
बेतिया | जिले के प्रारंभिक व हाई स्कूलों के 70 से अधिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी पिछले दो सालों से बकाए एरियर भुगतान की टकटकी लगाए बैठे हैं। आलम यह है कि उनमें से कई सेवानिवृत्त हो भी हो चुके हैं। लेकिन पाया है। यह सिलसिला अनवरत बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इंतजार की घड़ियां हैं कि समाप्त होने का नाम नहीं ले रही। इसपर शिक्षक नेताओं द्वारा भी मांग उठाई जा रही है। लेकिन अभी भी शिक्षकों को एरियर भुगतान की आस है। कई शिक्षक बकाया भुगतान नहीं होने से भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं।
पठन अभियान: आज से पढ़ेंगे 8वीं तक के बच्चे।
मुजफ्फरपुर : सौ दिवसीय रीडिंग कैम्पेन के जरिए सरकारी स्कूल के आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत शनिवार से होगी। बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से इसके लिए साप्ताहिक कैलेंडर बनाया गया है। घर पर माता-पिता व भाई बहनों के सहयोग से भी बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे।
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय की ओर से बाल वाटिका से कक्षा आठवीं तक के बच्चों में पठन के माध्यम से प्रभावी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सौ दिवसीय पठन अभियान से संबंधित दिशा- निर्देश जारी किया गया है। इस अभियान के लिए विकसित दिशा-निर्देशों में पढ़ना क्यों महत्वपूर्ण है, समझ कर लिखना और पढ़ना, लक्ष्य समूह अभियान की अवधि, बच्चों तक पहुंच, अभियान के लिए कार्य योजना, स्रोत एवं दस्तावेज के साथ गतिविधियों का एक साप्ताहिक कक्षा वार कैलेंडर शामिल है। इसे बच्चों की ओर से माता-पिता, साथियों भाई-बहनों या परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से किया जा सकता है। जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह गाइडलाइन उपलब्ध कराई गई है। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि ये क्रियाकलाप सरल और आनंददायक है।