
नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का मिले दर्जा
बेगूसराय । वर्ष 2023 में नियोजित शिक्षकों से लेकर पुस्तकालयाध्यक्षों व अन्य कर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा नीतीश सरकार दे। यदि इन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा इस बार नहीं दिया गया तो संघ चुप नहीं बैठेगा। इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक बिहार सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ तैयार है। ये बातें बिहार माध्मयिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने मंगलवार को कहीं। वे शहर के पावर हाउस के समीप जिला माध्यमिक शिक्षक संघ में प्रेसवार्ता कर हुंकार भरते हुए लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ने का एलान किया।
शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन योजना शीघ्र लागू हो इस पर लिया गया बड़ा फैसला <खुशखबरी शिक्षकों के लिए प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षा विभाग ने अवकाश तालिक में हुआ भारी परिवर्तन जारी हुआ सूची>यह भी पढ़ें - <span style=">उन्होंने कहा कि 48वां राज्य अधिवेशन जो आठ जनवरी 2023 को सीतामढ़ी में संपन्न हुआ उसमें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आगामी कार्य योजना के रूप में संकल्प लिया कि 2025 में शताब्दी समारोह मनाने से पूर्व राज्य के सभी नये शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्षों व कर्मचारियों को पंचायती राज व्यवस्था से मुक्त कर सरकारी कर्मी का दर्जा व वेतन व सुविधा प्राप्त करने के लिये संवाद व संघर्ष को मुकम्मल बनाएंगे। साथ ही साथ उत्क्रमित के विद्यालयों के शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्षों को 10 वर्ष, 20 वर्ष व 30 वर्ष पर प्रोन्नति का लाभ, सेवा की निरंतरता 2006 से, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नीति का क्रियान्वन व व्याप्त वेतन विसंगति का निराकरण सहित
यह भी पढ़ें - शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन योजना शीघ्र लागू हो इस पर लिया गया बड़ा फैसला
दो वर्ष बीएसटीए के लिए होगा संघर्ष का कालजिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी ने कहा कि अपनी उपलब्धियों को पाने के लिए यह दो वर्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के लिए संघर्ष का काल होगा। उन्होंने कहा कि जिला संघ की पहल पर एमएसीपी के लाभ, वेतन निर्धारण के लिए डीईओ स्थापना डीपीओ, व माध्मयिक शिक्षक संघ के साथ- साथ कोषागार अधिकारी सह लेखा अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। जिला सचिव ने लंबित स्थानांतरण, आवास भत्ता में अनियमतता एवं एरियर भुगतान की मांग पर बल दिया। मौके पर संघ के माध्यमिक विद्यालय सहित सभी कोटि उपाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय और श्याम नन्दन सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. सुदर्शन कुमार, जिला मीडिया प्रभारी साकेत रेंजन भारती, अर्चना, गणेश झा, अपूर्व घोष, सुशील चौधरी, परीक्षा अध्यक्ष मो. सलीम उद्दीन, सचिव सुधीर सिंह, अनुमंडल सचिव बेगूसराय अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष एफ रहमान आदि थे।