
महिला कर्मचारियों को सरकार ने दी बड़ी राहत
केंद्र की मोदी सरकार ने महिला सरकारी | कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। वो महिला कर्मचारी जिन्होंने जन्म देने के तुरंत बाद अपना पहला बच्चा खो दिया है, उन्हें अब 60 दिन विशेष मातृत्व अवकाश की अनुमति दी जाएगी। केंद्र ने शुक्रवार को अपने नवीनतम आदेश में ये बात कही है कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के मुताबिक, जन्म के तुरंत बाद बच्चे के मृत्यु के कारण होने वाले संभावित भावनात्मक आघात को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है। डीओपीटी ने कहा कि उसे जन्म के तुरंत बाद बच्चे की मृत्यु के मामले में छुट्टी /मातृत्व अवकाश के संबंध में कई प्रश्न मिल रहे हैं। डीओपीटी ने अपने आदेश में कहा।
नियोजित शिक्षकों की 12 (बारह) वर्ष संतोषजनक सेवा के पश्चात् अगले वेतनमान (स्नातक कोटि) में प्रोन्नति के संबंध में। प्रसंग :- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सिवान के पत्रांक 38 दिनांक 31.08.2022
उपर्युक्त विषय के संबंध में अंकित करना है कि शिक्षक संघ के द्वारा बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति प्रोन्नति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्यवाही एवं सेवाशर्त) नियमावली 2020 के कंडिका 16 (ii) में अंकित है कि "पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संवर्ग मूल कोटि के शिक्षक के पद पर योगदान की तिथि अथवा अनुमान्य प्रशिक्षण अहर्ता प्राप्त करने की तिथि (जो बाद में हो) से न्यूतम 12 वर्ष लगातार संतोषजनक सेवा के आधार पर अगले वेतमान (स्नातक कोटि) में प्रोन्नति दिये जाने के प्रावधान है। साथ ही इस हेतु मूल्यांकन (दक्षता जाँच / शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। प्रोन्नति के फलस्वरूप इस कोटि के शिक्षक अपने ही कोटि में रहेंगे" के आलोक में प्रोन्नति की मांग की जा रही है।
अतः इस संदर्भ में स्पष्ट दिशा निर्देश देने की कृपा की जाय ।।
विश्वासभाजन
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
राजकीय पुरस्कार के लिए 20 शिक्षक हुए चयनित
पटना। स्कूली शिक्षा में बेहतरीन योगदान करने वाले 20 शिक्षकों का चयन राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए हुआ है । इनमें नौ महिला व 11 पुरुष शिक्षक हैं। सभी 13 शिक्षक हाईस्कूल व प्लसटू के, जबकि 7 प्रारंभिक स्कूलों के हैं। इन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल सम्मानित करेंगे।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने 14 जिलों से सम्बद्ध राजकीय पुरस्कार हेतु चयनित सभी शिक्षकों की सूची शुक्रवार को सार्वजनिक की। शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में 5 सितंबर को होने वाले समारोह में सभी शिक्षकों को 15-15 हजार का चेक, अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
मौके पर अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे। विदित हो कि कोरोना की वजह से 2020 और 2021 में न तो शिक्षक दिवस समारोह हुआ और न ही राजकीय शिक्षक पुरस्कार ही बांटे गये। 2019 के बाद 2022 का पुरस्कार दिया जाएगा। चयनित शिक्षकों में दरभंगा, अररिया, प. चंपारण और कैमूर से दो-दो शिक्षक हैं। शेष अन्य जिलों से हैं।
66 दावेदार
राजकीय शिक्षक पुरस्कार व राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के चयन के लिए राज्य में एक साथ प्रक्रिया आरंभ हुई थी। प्रखंड और जिलास्तर की चयन कमेटी द्वारा अनुशंसित 66 शिक्षकों में से 6 की अनुशंसा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुई थी । इनमें दो चयनित हुआ है। शेष दावेदारों में 20 राज्य पुरस्कार के लिए अंतिम रूप से चयनित हुए।