
पटना। सरकार ने राज्य के पांच •लाख से अधिक पेंशन भोगी कर्मियों के जुलाई एवं अगस्त के बकाये डीए का भुगतान अक्तूबर में करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट ने वित्त विभाग के इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वर्ष २०२२ के लिए सरकार के कार्यालयों में अवकाश और निगोसियेबुल एक्ट के अन्तर्गत में अवकाश की घोषणा की गयी है। कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में एक सितंबर २००५ को एवं उसके बाद नियुक्त राज्य कर्मियों के लिए लागू नयी अंशदायी पेंशन योजना अब राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के रुप में अधिसूचित किया जायेगा । राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को वित्त विभागीय संकल्प संख्या १९६४ दिनांक ३१ अगस्त २००५ में उल्लेखित सभी कर्मियों के लिए विस्तारित किया जायेगा। इसके लिए दिनांक एक सितंबर २००५ से पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम २०१३ की धारा २० की उपधारा एक साथ पठित धारा १२ की उपधारा चार के तहत संशोधित किया गया है।
कैबिनेट ने षष्ठम केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार अपुनरीक्षित चेतनमान में वेतन व पेंशन प्राप्त करने वाले सरकारी सेवकों, पेंशनभोगी कर्मियों एवं पारिवारिक पेंशनधारियों को एक जुलाई २०२१ के प्रभाव से १६४ प्रतिशत के स्थान पर १८९ प्रतिशत महंगाई भत्ता राहत देने का फैसला लिया गया है। इसी तरह पंचम केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार अपुनरीक्षित वेतनमान में वेतन पेंशन पाने वाले कर्मियों को एक जुलाई के प्रभाव से ३१२ प्रतिशत के स्थान पर ३५६ प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता एवं राहत दिया जायेगा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर मुंगेर डा. अनामिका को १६ जुलाई २०१६ से अनाधिकृत अनुपस्थिति को लेकर सेवा से बरखास्त करने का फैसला लिया गया है। बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के लिए प्रस्तावित प्रशासनिक संरचना के अंतर्गत २० पदों की स्वीकृति दी गयी है। राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण के सात पदों के सृजन के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है ।
शिक्षक अभ्यर्थियों ने चलाया ट्विटर पर अभियान
चयनित प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने बुधवार को ट्विटर पर अभियान चलाया। चयनित प्रारंभिक शिक्षक अभियर्थियों ने ट्विटर पर ट्वीट कर शिक्षा विभाग से नियुक्ति पत्र अविलंब देने तथा तीसरे चरण की काउंसलिंग का शिड्यूल जल्द जारी करने की मांग रखी। टीईटी-एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय एवं अभ्यर्थी संघ के सौरभ कुमार की मानें, तो यह मुद्दा ट्विटर पर बिहार में पहले नंबर और पूरे देश में टॉप पांच में सिर्फ आधे घंटे में ट्रेड करने लगा। पहले एवं दूसरे चरण की काउंसलिंग में चयनित शिक्षक अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं।