.jpeg)
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिले के बिहारीगंज प्रखंड अंतर्गत 22 नवनियुक्त पंचायत शिक्षकों का वेतन भुगतान नियुक्ति के 5 माह बाद भी नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिलेभर के प्रखंड पंचायत नगर नियोजन इकाई में फरवरी 2022 में नवनियुक्त शिक्षकों ने विद्यालय में योगदान लिया। श्री पप्पू ने कहा नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिला संघ लगातार संघर्षरत रहा है। इस कारण जिले के सभी प्रखंडों, नगर निकाय समेत पंचायत के शिक्षकों का वेतन भुगतान जून तक का विभाग द्वारा कर दिया गया। परंतु बिहारीगंज प्रखंड अंतर्गत दसों पंचायत में नियुक्तनवनियुक्त 22 शिक्षकों को अभी तक वेतन भुगतान नहीं की गई मा है। प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ने स्पष्ट ग कहा कि वेतन भुगतान हेतु ग्राम क पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा ल दी गई। स्टैंडिंग एडवाइस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के ल द्वारा बैंक भेजी जाती है। परंतु वहां म के पंचायत में पदस्थापित पंचायत म सचिव के कारण ही नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान की र प्रक्रिया बाधित है। इस कारण नवनियुक्त शिक्षक अभी तक म वेतन पाने से वंचित हैं, जो घोर वि चिंता का विषय है। लंबे अवधि तक नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक तंगी से ज जूझना पड़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शनिवार को संघ का शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर शिक्षकों के वेतन भुगतान अविलंब कराने हेतु समुचित पहल करेगी।
बच्चे को कक्षा में छोड़ ताला लगाया, दस निलंबित।
हाथरस। छुट्टी होने पर कक्षा में सोते पहली क्लास के बच्चे को वहीं छोड़ने और स्कूल पर ताला लगाकर घर जाने पर शुक्रवार को बीएसए ने हैडमास्टर समेत दस शिक्षकों को निलंबित कर दिया। इसके अलावा एक अनुदेशक व तीन शिक्षामित्रों का जुलाई माह का वेतन रोका गया है I सासनी ब्लॉक के संविलियन विद्यालय नगला सिंह में बुधवार को दुर्गेश कुमार के छह वर्षीय बच्चे प्रेमप्रकाश को छुट्टी हो जाने के बाद शिक्षक व शिक्षिकाएं क्लास रूम में बंदकरके चले गए। बताया गया कि पहली क्लास का बच्चा क्लास रूम में सो गया था। तीन घंटे बाद जब बालक की आंख खुली तो उसने रोना शुरू कर दिया इस पर आस पड़ोस के लोग घरों से निकलकर स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी अफसरों को दी। शुक्रवार को मामला मीडिया की सुर्खियों में आया तो बीएसए ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी सासनी को दी। प्रारंभिक रिपोर्ट में स्टाफ की गलती नजर आने पर शुक्रवार को दस शिक्षकों को निलंबित कर दिया।