.jpeg)
कक्षा एक से 12 तक के साढ़े तीन लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन में नये साल में 2010 से 5120 रुपये तक को बढ़ोतरी तय हो गयी है. वेतन के अलावा इसी महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, मकान किराया भता और वार्षिक वृद्धि देय होगी, माध्यामक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में जरूरी तैयारी कर ली है. साथ ही शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया कि अब साल में दो बार नहीं, बल्कि केवल एक बार जनवरी में शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि दी जायेगी. इससे पहले साल में दो चार जनवरी और जुलाई में वेतन वृद्धि की जाती रही है. शुक्रवार को नियोजित शिक्षकों के मूल।
कैंप के जरिये 3523 शारीरिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति
पटना। पहले चरण में 3523 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति नियोजन इकाइया करेगी. इनका रोस्टर क्लियरेंस डीएम के स्तर पर होगा रोस्टर कोटिवार नियोजन इकाई की सौपा जायेगा. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की इनकी नियुक्ति को अंशकालिक माना गया है. उन्हें हर माह करीब आठ हजार रुपये नियत वेतन मिलेगा अधिसूचना के मुताबिक नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर डीएम के सुझाव पर डीइओ कंप लगायेंगे, कैथों में मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जायेगी उपस्थित अभ्यर्थियों की अंतिम मेघा सूची व रोस्टर के मद्देनजर चयन सूची प्रकाशित होगी. प्रमाणपत्रो की जांच के बाद ही नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.
यह भी पढ़ें - नियोजित शिक्षकों का आवास भत्ता बढ़कर 8% हो गया वेतन में होगी बढ़ोतरी इसी महीने से।
दरअसल, संबंधित नियोजन इकाइयों के सचिव मेधा सूची तैयार करेंगे. योग्यता परीक्षा में समान अंक होने की स्थिति में जन्मतिथि और उसमें भी समानता पायी गयी तो अंग्रेजी के अक्षर के अनुसार अभ्यर्थियों को मेधा सूची में ऊपर रखा जायेगा.