
वर्ष 2019-20 में राज्य के प्रारंभिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के संबंध में। विभागीय पत्रांक-998 दिनांक- 22.09.2021 पत्रांक-1022 दिनांक- 27.09.2021 पत्रांक- 1227 दिनांक- 05.11.2021 एवं पत्रांक- 1413 दिनांक- 27.12.2021 प्रासंगिक पत्र का संदर्भ लेना चाहेगें। प्रासंगिक पत्र के माध्यम से वर्ष 2019-20 में राज्य के प्रारंभिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन अनिवार्य रूप से फरवरी के तृतीय सप्ताह तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया था। उक्त के आलोक में यह अपेक्षित होगा कि सभी चयनित अभ्यर्थियों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र का सत्यापन फरवरी 2022 के तृतीय सप्ताह के पूर्व पूर्ण कर लिया जाय।
इस संबंध में विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि सभी नियोजन इकाईयों के चयनित अभ्यर्थियों को दिनांक- 25 फरवरी 2022 को एक साथ नियुक्ति पत्र दिया जाए। पंचायत नियोजन इकाई एवं प्रखंड नियोजन इकाई के चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र संबंधित प्रखंड मुख्यालय में तथा नगर निकाय में चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र संबंधित जिला मुख्यालय में वितरित किया जायेगा।
अतः निदेश है कि सभी चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं अन्य आवश्यक कार्य निर्धारित तिथि के पूर्व कर लिया जाय ताकि निर्धारित तिथि (25 फरवरी 2022) को नियुक्ति पत्र वितरण में कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। शिथिलता की स्थिति में इसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी।