
जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (BE &SSA). सभी जिले, बिहार (जिला दरभंगा को छोड़कर) समग्र शिक्षा अन्तर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों को माह दिसम्बर, 2022 के वेतन भुगतान हेतु राशि उपलब्ध कराने के संबंध में आपके द्वारा उपलब्ध कराये गये शिक्षक वेतन मांग-पत्र के आधार पर समग्र शिक्षा अन्तर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों का माह दिसम्बर, 2022 के वेतन भुगतान हेतु रू० 11,92.85.23,077 /- (ग्यारह अरब बानवे करोड़ पचासी लाख तेइस हजार सतहतर रूपये) मात्र GOB मद से जिलावार संलग्न सूची के अनुसार आपको उपलब्ध कराया जा रहा है।
उपर्युक्त संदर्भ में निदेश दिया जाता है कि जिले में पूर्व से उपलब्ध राशि का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना के साथ सामंजस्य स्थापित कर समीक्षा करते हुए राशि प्राप्ति के 48 घंटे के अंदर नियमानुकूल वेतन भुगतान कर राज्य कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रेषित राशि के भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर इसकी सारी जवाबदेही संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (EE & SSA) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना की होगी।
विश्वासभाजन
(बैद्यनाथ यादव)
राज्य परियोजना निदेशक