
लेबल इंडेक्स मामला:नवप्रशिक्षित शिक्षक नव प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन निर्धारण की त्रुटियों के समाधान हेतु कैमूर जिला के 69 नव प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय पटना में CWJC No. 7216/20 विवेक कुमार vs othersयाचिका दायर की गई थी। जिसका विगत 4 फरवरी 2021 को न्याय निर्णय आया है- "The impugned order contained letter No.700 dated 21.4.2020 cannot sustain. It is accordingly quashed अर्थात पत्रांक-700, दिनांक 21.4.2020 में निहित आदेश को जारी नहीं रखा जा सकता है। तदनुसार इसको खारिज किया जाता है।
अब नियोजित शिक्षकों ने उठाई समतुल्य राशि की मांग, अर्जित अवकाश का मिलेंगे लाभ।
अतः नव प्रशिक्षित शिक्षकों का इंडेक्स-3 को लेकर वेतन कटौती के मुद्दे पर कैमूर,भभुवा के साथियों की जीत हुई है। अपर सचिव-सह-निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) के पत्रांक-754, दिनांक 20.4.20 के आलोक में निर्गत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कैमूर के पत्रांक-700, दिनांक 21.4.2020 को माननीय उच्च न्यायालय ने खारिज (quashed) कर दिया है।