.jpg)
पटना। अप्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षकों की सेवा समाप्ति की काररवाई पर रोक लगाने के साथ ही वेतन भुगतान जारी रखने के लिए परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि सेवा समाप्ति की काररवाई को कई अप्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा न्यायालय में चुनौती दी गयी है। याचिकाकर्ताओं को काररवाई से मुक्त रखने का निर्देश दिया गया है । इसके मद्देनजर बिहार राज्य मुकदमा नीति, 2011 की कंडिका चार 'ग' के तहत न्यायालय का निर्णय आने तक सभी अप्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षकों को सेवा समाप्ति एवं वेतन स्थगन की काररवाई से मुक्त रखने की मांग ज्ञापन में की गयी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो याचिकाकर्ताओं की तरह ही सभी प्रभावित शिक्षकों के न्यायालय जाने पर मुकदमों का बोझ बढ़ेगा।