
शीतलहर के प्रभाव के कराण राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों को 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2022 तक बंद रखे जा सकने के संबंध में कहना है कि राज्य में बढ़ते ठण्ड एवं शीतलहर के कारण जनप्रतिनिधियों, बच्चों के अभिभावकगण तथा प्राथमिक / माध्यमिक शिक्षक संघों के द्वारा विद्यालयों को बंद करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है।
अतः अनुरोध है जिला में बढ़ते ठण्ड एवं शीतलहर की समीक्षा कर अपने जिला के सभी सरकारी विद्यालयों को 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2022 तक बंद करने पर विचार किया जा सकता है। साथ ही स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार इस पर शीघ्र निर्णय लेने की कृपा करेंगे।
विश्वासभाजन
(दीपक कुमार सिंह)
ह० /- अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग,
यह भी पढ़ें - शिक्षकों के अंतर वेतन एवं एरियर के भुगतान का समय निर्धारण हो गया आप भी जान ले
शिक्षकों की अगवानी से अभिभूत हुए अभिभावक
पटना। प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में में 3री से 5वीं कक्षा के बच्चों के अभिभावक पहुंचे। शिक्षकों ने जब उनकी आगवानी की, तो अभिभावक अभिभूत हो उठे ।गुरुवार को प्रदेश के सभी 72 हजार सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूलों में 3री से 5वीं कक्षा के बच्चों के अभिभावकों के साथ अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित हुई । उसमें बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी गतिविधियों का प्रदर्शन भी हुआ। संबंधित 72 हजार स्कूलों में 43 हजार प्राइमरी स्कूल हैं, जिनमें 1ली से 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। बाकी 29 हजार मिडिल स्कूल हैं, जिनमें 1ली से 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है।
3री से 5वीं कक्षा तक के बच्चों के कक्षा के बच्चों के अभिभावकों के साथ आपको बता दूं कि इसके पहले बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन के तहत सभी संबंधित 72 हजार स्कूलों में 20 अक्तूबर को 1ली कक्षा के बच्चों के अभिभावकों के साथ एवं 26 नवंबर को 20 अभिभावकों के साथ अभिभावक अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी हो चुकी है।
शिक्षक संगोष्ठी के लिए स्कूलों में पहले से ही तैयारियां चल रही थीं। बेंच, डेस्क, दरी, सफेदा की व्यवस्था की गयी थी । स्कूल किट एवं चिल्ड्रेन किट भी बच्चों के उपयोग के लिए रखे गये थे । प्रत्येक अभिभावक से उनके बच्चे की उपलब्धि के बारे में बात की गयी। अभिभावकों को स्कूल का भ्रमण कराया गया। उनके सुझाव भी लिये गये। बच्चे घर में पढ़ें, इसके लिए अभिभावक प्रेरित किये गये । अभिभावकों को अपने बच्चों का गणित से संबंधित प्रदर्शन काफी अच्छा लगा ।