.jpeg)
उपर्युक्त विषय के संबंध में अंकित करना है कि दिनांक 30.11.2021 को जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में आहूत शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में जिलान्तर्गत सभी प्राथमिक/मध्य विद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत विद्यालय स्तर पर सभी महत्वपूर्ण सूचक (Indicator) को क्रियान्वित किया जाना है।
अतः क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण सूचक (Indicator) पत्र के साथ संलग्न करते हुये निदेश दिया जाता है कि आप सभी अपने-अपने विद्यालयों में सभी महत्वपूर्ण सूचक (Indicator) को कियान्वित करना सुनिश्चित करेंगे।
गुणवत्ता शिक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत विद्यालय स्तर पर निम्न गतिविधियों का क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण सूचक (Indicator) :-
1. विद्यालय ससमय खुलना एवं बंद होना सुनिश्चित किया जाए।
2. हर एक बच्चा एवं शिक्षक विद्यालय के समय में विद्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
3. समय से चेतना सत्र का आयोजन चेतना सत्र में विद्यार्थियों द्वारा प्रतिदिन मुख्य समाचार पत्र का वाचन बिहार राज्य प्रार्थना गीत अलग-अलग अभियान गीत प्रत्येक दिन, Take it easy कार्यक्रम अन्तर्गत प्रतिदिन चेतना सत्र में दिये गये Tollfree no. 9266616444 पर miss-call कर ध्वनि विस्तार के माध्यम से प्रेरक कहानी सुनाया जाय।
4. सभी विद्यार्थी पोशाक (Uniform) में विद्यालय आयें, यह सुनिश्चित करें।
5. प्रत्येक शिक्षक को कम से कम दो वर्ग आवंटित हो।
6. प्रतिदिन शिक्षकों द्वारा पाठ-टीका का निर्माण कराया जाए। प्रतिदिन पाठ-टीका विद्यालय में रखा जाए।
7. विद्यार्थियों को शिक्षकों के द्वारा प्रतिदिन गृह कार्य दिया जाना तथा अगले दिन उसका मूल्यांकन करना सुनिश्चित किया जाए।
8. शिक्षकों को बच्चों के शैक्षिक स्तर की जानकारी एवं उसका संधारण।
9. प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक / प्रधान शिक्षक बच्चों का कम से कम दो क्लास प्रतिदिन लें।
10. विद्यार्थियों का अधिगम स्तर उम्र सापेक्ष एवं वर्ग सापेक्ष सुनिश्चित किया जाए।
11. हर एक बच्चा एवं हर एक शिक्षक सीखने सीखाने की प्रक्रिया में तल्लीन रहें।
12. विद्यालयों के सभी वर्ग कक्षों में शिक्षकों द्वारा श्यामपट्ट का प्रतिदिन उपयोग किया जाना ।
13. सभी बच्चों के पास अपनी कक्षा की पाठ्यपुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना ।
14. सभी कक्षाओं में दैनिक शिक्षण तालिका की उपलब्धता तथा उपयोग।
15. सक्रिय बाल संसद तथा मीना मंच द्वारा क्रियान्वयन।
16. अंतिम घंटी में खेल-कूद, कला तथा सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन।
17. कक्षा एक के लिए विशिष्ट रूप से निर्धारित पूर्णकालिक शिक्षक।
18. विद्यालयों में उपलब्ध कराये गये कहानी की किताबों, खेल सामग्री आदि का उपयोग।
19. साफ सुथरे बच्चे तथा साफ सुथरा विद्यालय। 20. विद्यालय परिसर में बागवानी उपलब्ध पेयजल व्यवस्था एवं शौचालय का उपयोग।
21. विद्यालय में साप्ताहिक कक्षावार शिक्षक अभिभावक की नियमित बैठक।