
प्रारंभिक / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक / डायट / महाविद्यालय के प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य / प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक,कटिहार जिला
उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र के आलोक में अंकित करना है कि टैलेन्ट सर्च इन मैथेमेटिकल ओलम्पियाड एवं टैलेन्ट नर्चर कार्यक्रम से संबंधित ऑन लाईन प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 10.10.2021 को अपराहून 04:00 बजे से 06:30 बजे तक निर्धारित है, जिसमें लेवल-1 वर्ग vi से xil लेवल-2 स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा लेवल 3 सिविल सेवा NET JRF IIT आदि का प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्र/छात्राओं में गणित के प्रति अभिरूची पैदा करना एवं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कराना है। विदित हो कि बिहार मैथेमेटिकल सोसाइटी के तत्वावधान में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को ऑन लाईन वेबीनार का आयोजित किया जाता है।
अतः आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं को इससे जोड़कर उन्हें लाभान्वित कराया जाए, जिससे गणित के क्षेत्र में वे अपना बहुमुल्य योगदान दे सकें। विषयांकित ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में निम्न अतिथि उपस्थित रहेगें:-
बिहार मैथेमेटिकल सोसाइटी, टीएसटीएम ओलंपियाड एवं टैलेंट नर्चर कार्यक्रम का ऑनलाईन आवेदन www.bmsbihar.org पर जमा किया जा सकता है। ऑल लाईन आवेदन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में मो० तालीब अहमद, सहायक प्राध्यापक अभियंत्रण महाविद्यालय कटिहार संयोजक श्री दिलीप कुमार सिंह, गणित शिक्षक +2 आर०के० उच्च माध्यमिक विद्यालय आजमनगर सह संयोजक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, कटिहार- उपाध्यक्ष से अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। सभी से अनुरोध है कि ऑन लाईन प्रशिक्षण हेतु मोबाईल, लैपटॉप और इयरफोन के साथ उपस्थित रहेंगे। ऑल लाईन प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए जूम आई०डी० 6724522508 पासवर्ड - OxwUGF (O-zero) है।