बड़ी खबरें

समान काम समान वेतन को लेकर एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है शिक्षकों को निरीक्षण के बहाने किया जा रहा तंग

समान काम समान वेतन को लेकर एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है शिक्षकों को निरीक्षण के बहाने किया जा रहा तंग


शिक्षकों को निरीक्षण के बहाने किया जा रहा तंग
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट मूल के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर शहर में जुलूस निकाला गया और शिक्षक कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना पर बैठे। अस्पताल मोड़ जुलूस से प्रारंभ हुआ जो जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राम उदय कुमार ने की।
 समाहरणालय पहुंचकर 25 सूत्री मांगों से संबंधित 1919 शिक्षकों के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र मुख्यमंत्री के पास भेजने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा गया। सभा में संघ के जिला अध्यक्ष राम उदय कुमार ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन शिक्षकों की नैसर्गिक मांग है जिसे अनसुना किया जा रहा है। 
शिक्षकों को निरीक्षण के बहाने तंग-तबाह किया जा रहा है। 
जिला सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों के एमएसीपी प्रमोशन में खेल खेला जा रहा है। बार-बार औपबंधिक सूची ही निकाली जा रही है। 34540 कोटि के शिक्षकों को एमएसीपी प्रमोशन से वंचित कर दिया गया है जबकि इसी प्रमंडल के औरंगाबाद सहित सूबे के अनेक जिलों में 34540 कोटि के शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - लाखों नियोजित शिक्षकों के वेतन के साथ अंतर वेतन का भुगतान 48 घंटे में होगा शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जारी किया निर्देश

अवकाश के लिए जारी आदेश पर माध्यमिक शिक्षक संघ खफा
1)संघ के जिला इकाई के अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक डीईओ कार्यालय पहुंचे
2)जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नितेश कुमार को ज्ञापन सौंपा 
3)कहा, प्रमंडलीय आयुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आकस्मिक अवकाश को लेकर जारी निर्देश राज्य सरकार की नियमावली के विरुद्ध है

भागलपुर आकस्मिक अवकाश के लिए तीन पूर्व आवेदन करने और सेल्फी के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश के खिलाफ शनिवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने नाराजगी जताई। संघ के जिला इकाई के अध्यक्ष राजकुमार प्रसून, जिला सचिव डा. रवि शंकर के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां शिक्षक नेताओं ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नितेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें - 80 हजार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए अपर मुख्य सचिव ने जारी किया निर्देश अब ऐसे कटेंगे वेतन इसे जल्द कर ले

 शिक्षक नेता राजकुमार प्रसून, डा. रवि शंकर ने कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आकस्मिक अवकाश को लेकर जारी निर्देश राज्य सरकार की नियमावली के विरुद्ध है।
सेल्फी से उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश भी सही नहीं है। सेल्फी से उपस्थिति दर्ज कराने के चक्कर में दर्जनों शिक्षक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। वहीं, विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति को लेकर भी शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इन सवालों को लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। अधिकारी अविलंब इन निर्देशों को वापस लें। 
इस अवसर पर संघ के सदर सचिव संजीव कुमार, नवगछिया अनुमंडल अध्यक्ष शंकर कुमार, सचिव डा. चंदन कुमार, कहलगांव अनुमंडल अध्यक्ष एस कुमार, सचिव नसीम आलम, जिला संयुक्त सचिव संजू कुमारी, निशिकांत भारती आदि मौजूद थे। 
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक से जुड़े सवालों पर चर्चा के लिए रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में सभी शिक्षक संघ के अध्यक्ष व सचिव की बैठक बुलाई गई है।
 


Buy Amazon Product