
डी० एल० एड० प्रशिक्षण सत्र 2015-17 एवं 2016-18 की प्रशिक्षणचर्या पूर्ण होने की तिथि से वेतन पुर्ननिर्धारण हेतु मार्गदर्शन के संबंध में। आपका कार्यालय पत्रांक-928 दिनांक 22.09.2020 द्वारा मांगे गये मार्गदर्शन के संबंध में कहना है कि उक्त विषयांकित मामले के संदर्भ में विभागीय पत्रांक-547 दिनांक 22.06.2020 निर्गत किया गया था जिसे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा याचिका सं0-7938 / 2020 में दिनांक (01.02 2021 को आदेश पारित करते हुए निरस्त किया गया है। माननीय उच्च न्यायालय के 472- दिनांक 01.02.2021 को पारित उक्त आदेश के विरुद्ध विभाग द्वारा एल० पी० ए० स0-456 / 2021 दायर किया गया है जो माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। अतः माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त एल० पी० ए० में आदेश पारित होने के पश्चात ही किसी प्रकार का मार्गदर्शन दिया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें - नियोजित शिक्षकों के बकाए वेतन के साथ नए वेतन पर आ गई सबसे बड़ी खबर।