.jpeg)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय पटना के पत्रांक BR/PAT/E nomination / PA Cell/2021/1840 दिनांक 22/11/2021 के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी सदस्यों का Online E-Nomination किया जाना आवश्यक है। सुलभ प्रसंग हेतु संबंधित पुस्तिका (मार्गदर्शिका) संलग्न है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना के प्रबंधन संरचना के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत् पदाधिकारियों / कर्मचारियों तथा जिला स्तरीय कार्यालय के E.P.F. Establishment Code के अंतर्गत पंजीकृत सभी कर्मचारियों का E.P.F.O. Portal पर अपने UAN Login के माध्यम से दिनांक 31.12.2021 तक Online E-Nomination किया जाना है।
अतः आदेश दिया जाता है कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना के प्रबंधन संरचना के अंतर्गत संविदा पर सभी कार्यरत पदाधिकारी / कर्मचारी तथा जिला स्तरीय कार्यालय के E.P.F. Establishment Code के अंतर्गत पंजीकृत सभी कर्मचारी दिनांक 31.12.2021 तक अपने UAN Login के माध्यम से Online E-Nomination कराना सुनिश्चित करेंगे।