.jpg)
बीपीएससी एक सप्ताह के अंदर आवेदन की तिथि जारी करेगा
40506 प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा के शिक्षकों को फिर से आवेदन का मौका
पटना। राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली के लिए योग्य शिक्षकों को फिर से आवेदन का मौका मिलेगा। बीपीएससी अगले एक सप्ताह के अंदर आवेदन के लिए नई तिथि जारी कर देगा। जो शिक्षक अभ्यर्थी पहले से आवेदन दे चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी। पिछले दिनों बीपीएससी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच प्रधान शिक्षक बहाली के लिए आवेदन, सिलेबस सहित अभ्यर्थियों के बारे में विस्तार से बात हुई थी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सहमति के बाद प्रधान शिक्षक के सिलेबस सरल कर दिए गए हैं। दरअसल राज्य के उच्च माध्यमिक स्कूलों में 6421 प्रधानाध्यापक बहाली के लिए ली गई परीक्षा में मात्र 421 अभ्यर्थी ही सफल हो सके थे।
इसलिए अब प्रारंभिक स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षक की बहाली परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय भी मिलेंगे।
प्रधान शिक्षक के लिए परीक्षा 150 अंकों की होगी
40506 प्रधान शिक्षक की बहाली के लिए पहले 20 मई तक आवेदन लिए गए थे। एक लाख हजार शिक्षकों ने प्रधान शिक्षक पद के लिए आवेदन किया है। प्रधान शिक्षक के लिए लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी। सभी वस्तुनिष्ठ होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक निगेटिव मार्किंग होगा। परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी।
स्कॉलरशिप के लिए 30 सितंबर तक आवेदन
पटना. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा योजना 2022 - 23 को लेकर पत्र लिखा है. इसमें योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर आवेदन करने तथा पदाधिकारियों द्वारा उनका सत्यापन करने आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये हैं. प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 30 सितंबर तक पोर्टल पर आवेदन लिये जायेंगे. 16 अक्तूबर तक पहले तथा 31 अक्तूबर तक दूसरे चरण का सत्यापन कर लिया जायेगा।
शिक्षकों के लिए आज योग की पाठशाला
पटना। राज्यभर के शिक्षकों, शिक्षा / विद और शिक्षा विभाग के अफसरों के लिए आज योग की पाठशाला लगेगी। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की पहल पर सुबह 11 बजे से शिक्षा विभाग के तमाम वेबसाइट पर यह आनलाइन कार्यक्रम होगा। बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर के अध्यक्ष परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती शिक्षकों को 'स्वस्थ एवं रचनात्मक जीवनशैली के लिए योग' विषय पर मार्गदर्शन करेंगे।
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 12 से 18 अक्टूबर तक
जिले सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ के छात्र व छात्राओं का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन अब 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होगा। पहले यह 19 से 25 सितंबर तक समय निर्धारित किया गया था। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने डीईओ व डीपीओ को निर्देश जारी किया है । अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन दोनों पालियों में होगा। प्रत्येक पाली में बच्चों को दो दो घंटा का समय मिलेगा।