.jpeg)
शिक्षकों ने मांगी सरकारी अंशदान के साथ जमा राशि।
पटना। पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों ने यूटीआई रिटायरमेंट बेनिफिट पेंशन फंड में जमा राशि की निकासी की मांग की है। इस बाबत शिक्षक अस्मिता बचाओ अभियान समिति ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक को सम्बोधित ज्ञापन में समिति के प्रदेश प्रतिनिधि शशि रंजन सुमन ने कहा है कि यूटीआई रिटायरमेंट बेनिफिट पेंशन फंड में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली अंशदान की बकाया राशि जमा किये जाने के बाद योजना बंद किये जाने की वजह से इच्छुक शिक्षकों को राशि निकासी की अनुमति दी जाय।
बिहार के सभी सरकारी स्कूल रविवार को भी खुले रहेंगे सरकार ने जारी किया निर्देश।
ज्ञापन में कहा गया है कि एक अप्रैल, 2013 से 31 अगस्त, 2020 तक कुल 89 माह का अंशदान सरकार द्वारा दिया जाना था, पर ज्यादातर जिलों में कई महीनों की अंशदान की राशि जमा नहीं करायी गयी है। प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सुधांशु, मो. तनवीर अहमद एवं एजाज अहमद शामिल थे।