.jpeg)
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने मुख्यालय से बाहर रहने वाले शिक्षकों को वीक्षण कार्य में नहीं लगाने का अनुरोध शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से किया है। इस बाबत संगठन के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार और प्रदेश संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पांडेय ने शिक्षा विभाग को के अपर मुख्य सचिव को पत्र दिया है। पत्र में कहा गया है कि प्राय: सभी जिलों में मुख्यालय से बाहर रहने वाले शिक्षकों की भी ड्यूटी वीक्षण कार्य में लगायी गयी है इससे ऐसे शिक्षक परेशान हैं ।
1)ट्रेनिंग कॉलेजों के 94 डाटा इंट्री ऑपरेटरों का तबादला
2)स्थानान्तरण पर रोक के लिए डाटा इंट्री ऑपरेटर पहुंचे शिक्षा विभाग
3)अपर मुख्य सचिव और प्रशासनिक निदेशक ने दिया भरोसा
पटना। राज्य के सरकारी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों के 94 डाटा इंट्री ऑपरेटरों का तबादला किया गया है।
तबादले का आदेश शिक्षा विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सज्जन आर के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। इसमें स्थानान्तरित डाटा इंट्री ऑपरेटरों को स्थानान्तरण वाले प्रशिक्षण संस्थान में योगदान करने के लिए विरमित करने के निर्देश संबंधित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों के प्राचार्यों को दिये गये हैं। स्थानान्तरित डाटा इंट्री ऑपरेटरों को तय अवधि के अंदर स्थानान्तरण वाले टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में योगदान देने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें - शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन योजना शीघ्र लागू हो इस पर लिया गया बड़ा फैसला
इस स्थानान्तरण आदेश पर रोक लगाने की मुख्य मांग को लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर सोमवार को शिक्षा विभाग में पहुंचे। डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक को संबोधित ज्ञापन में स्थानान्तरण पर रोक लगाने का आग्रह करते हुए कहा है कि डाटा इंट्री ऑपरेटर संविदा पर नियुक्त हैं, जिन्हें अल्प मानदेय मिलता है। उसका भुगतान भी नियमित नहीं है । स्थानान्तरण 20-50 किलोमीटर से लेकर 150-300 किलोमीटर की दूरी पर किया गया है। इससे उनके बच्चों की पढ़ाई तो बाधित होगी ही, बीमार माता- पिता के इलाज पर भी असर पड़ेगा ।
डाटा इंट्री ऑपरेटरों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह से मिला उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि इस मामले में वे शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक से बात करेंगे। निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी से भी प्रतिनिधिमंडल मिला। उन्होंने भी प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया है।