बड़ी खबरें

BPSC 71st CCE 2025: पदों में वृद्धि, ऐसे करें आवेदन @bpsc.bihar.gov.in

BPSC 71st CCE 2025: पदों में वृद्धि, ऐसे करें आवेदन @bpsc.bihar.gov.in

  • BPSC 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 में अब 1,264 पदों पर भर्ती होगी।
  • DSP के 14 नए पदों को जोड़ा गया है।
  • bpsc.bihar.gov.in पर जाकर 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है।
  • आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है।

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एक नया अधिसूचना जारी करते हुए 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025 के पदों की संख्या में वृद्धि की जानकारी दी है। इससे पहले आयोग ने कुल 1,250 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी। लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 1,264 हो गई है। इस अपडेट के साथ अभ्यर्थियों के लिए एक और सुनहरा मौका सामने आया है।

16 जून को जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के कुल 14 नए पदों को भी इस परीक्षा में शामिल कर लिया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि BPSC ने इस परीक्षा को और अधिक व्यापक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने की दिशा में कदम उठाया है।

इच्छुक अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया अब भी चालू है और 30 जून 2025 तक जारी रहेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगिन डिटेल्स भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। आवेदन के बाद भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट भी जरूर निकालें।

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹600 निर्धारित किया गया है, जबकि SC/ST/महिला/दिव्यांग (केवल बिहार निवासी) उम्मीदवारों के लिए यह ₹150 है। इसके अतिरिक्त सभी को ₹200 की बायोमेट्रिक फीस भी देनी होगी।

BPSC की यह परीक्षा बिहार राज्य की प्रतिष्ठित सेवाओं


Buy Amazon Product