
बंद होंगे देश के 94 रेलवे स्कूल, शिक्षकों-कर्मियों को क्लर्क पद पर पोस्टिंग करने की तैयारी। जमशेदपुर : रेल कर्मचारियों के करीब 8 लाख बच्चों में 7.85 लाख बच्चे रेलवे स्कूलों न पढ़कर निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। इसलिए देशभर के 94 रेलवे स्कूल बंद होंगे। इनमें चक्रधरपुर रेल मंडल के छह स्कूल भी शामिल हैं। केंद्र सरकार ने इसकी कवायद शुरू हो गई है। साथ ही रेलवे बोर्ड समेत सभी रेल मंडल के महाप्रबंधकों (जीएम) को पत्र भेज दिया है।
इसमें कहा गया है कि रेलवे अपने कर्मचारियों को शिक्षा भत्ता व हॉस्टल स्कूलों में रेल कर्मियों के बच्चों की संख्या काफी कम है। साथ ही रेलवे कर्मचारियों को शिक्षा भत्ता व हॉस्टल भत्ता भी देती है। इसलिए संसाधने का सही जगह इस्तेमाल करने और खर्च बचाने के लिए रेलवे यह कदम उठा रहा है। रेलवे स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों को क्लर्क पद पर पोस्टिंग करने की तैयारी की जा रही है। देशभर के रेल कर्मियों के 7.99 लाख बच्चे 4 से 18 साल आयु वर्ग के हैं। इनमें से मात्र 2 प्रतिशत यानी 16 हजार बच्चे ही रेलवे स्कूल में है। सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी, 16 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण