.jpeg)
नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन अब जल्द मिलने की आसार क्योंकि दिल्ली से लौटने के बाद तेजस्वी का आया ऐसा बयान
पटना। महागठबंधन द्वारा शिक्षकों से किये गये वायदे को पूरा करने की मांग को लेकर टीईटी - एसटीईटी शिक्षक 15 सितंबर से 15 दिसंबर के बीच हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे । इस अवधि में टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट) सदस्यता अभियान भी चलायेगा। 24 एंव 25 दिसंबर को पटना में टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों का महासम्मेलन का आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे।
ये निर्णय टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में लिये गये। यहां पुनाईचक स्थित महासंघ (गोप गुट) कार्यालय में दो दिवसीय बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक की अध्यक्षता में हुई इसका संचालन प्रदेश महासचिव सैयद शाकिर इमाम ने किया। इसमें 32 जिलों से आये संगठनिक नेतृत्वकर्ताओं ने अपने विचार रखे। बैठक में संगठन के अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक एवं प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पाण्डेय द्वारा नवगठित महागठबंधन सरकार से यह मांग की गयी कि अपने घोषणा पत्र में किये गये वायदे के अनुसार शिक्षकों को पुराने शिक्षकों के समान वेतनमान, समान सेवा शर्त, राज्यकर्मी एंव सहायक शिक्षक का दर्जा सहित पुरानी पेंशन देने की घोषणा करे ।
तत्काल गैरवित्तीय मामले जैसे ऐच्छिक स्थानान्तरण, स्नातक ग्रेड शिक्षकों की प्रोन्नति, प्रधान शिक्षक एंव प्रधानाध्यापक की बहाली में टीईटी-एसटीईटी शिक्षकों को मौका एंव वेतन विसंगति जैसी समस्याओं का अविलंब निराकरण करे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी मंडल को भंग कर नयी नयी तदर्थ प्रदेश कमिटी बनायी गयी । मार्कण्डेय पाठक पुनः कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, शाकिर इमाम कार्यकारी प्रदेश महासचिव एवं अश्विनी पाण्डेय प्रदेश प्रवक्ता चुने गये। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल विकास, प्रदेश सचिव नाज़िर हुसैन, संजीत कुमार गुड्डु, प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, मुकेश कुमार राज, बसंत कुमार, राजीव कुमार रंजन, प्रदेश मीडिया प्रभारी सोनू कुमार मिश्र सहित सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव एंव अन्य नेतृत्वकर्ता शामिल हुए।
ऑफिस लेट आये तो होगी कारवाई
पटना। सरकार ने राज्य कर्मियों को हिदायत दी है कि अगर बार-बार | लेट आने की प्रवृति रही तो उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। सरकार ने यह भी माना है कि सख्त निर्देश के बावजूद तय समय पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम में हाजिरी नहीं बनाते हैं।सामान्य प्रशासन सभी विभाग, सभी महानिदेशक, सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर कहा है कि कतिपय विभागों / कार्यालयों में ऐसा देखा जा रहा है। कि पदाधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय के अनुरूप बायोमेट्रिक एटेंडेंस के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं जबकि इसी महीने की पहली तारिख को एक निर्देश जारी किया गया था जिसमें सरकार के विभागों, निदेशालयों, क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मचारियों को पांच दिवसीय /छह दिवसीय कार्य सप्ताह प्रणाली के तहत निर्धारित समय पर बायोमेट्रिक एटेंडेंस के माध्यम से अपनी उपस्थिति हर हाल में दर्ज कराये
शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने को ले संघ ने भेजा पत्र
पटना। परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के कार्यकारी प्रदेश संयोजक नवनीत कुमार एवं संगठन महामंत्री शिशीर कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग को पत्र , लिखकर राज्य मे कार्यरत पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों के विभिन्न मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने की ओर ध्यानाकृष्ट कराया है। नवनीत कुमार एवं शिशीर कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि विभागीय स्तर पर इन समस्याओं का समाधान होना चाहिए लेकिन विभागीय मंत्री एवं पदाधिकारी इन मांगों को टालमटोल कर रहे है जिससे शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने कहा कि अगर यथाशीघ्र इन समस्याओं का निराकरण विभागीय स्तर पर नहीं किया जाता है एक बड़े आंदोलन को विवश होंगे।