.jpeg)
पटना। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने चालू अप्रैल माह के वेतन का भुगतान पंद्रह फीसदी) वृद्धि के साथ करने की मांग सरकार से की है । नवनियुक्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकार के उस आदेश पर नाराजगी जतायी है, जिसमें कहा गया है कि पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन में पहली अप्रैल से होने वाली हैं।
15 प्रतिशत वृद्धि के क्रियान्वयन के संबंध में शिक्षा विभाग के स्तर से औपचारिक आदेश निर्गत किये जाने तक पूर्व से निर्धारित वेतन संरचना में ही वेतन देय होगा।
उल्लेखनीय है कि यह आदेश माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन मद में जारी की वाली 20 अरब 43 करोड़ 97 लाख 94 हजार 828 रुपये की राशि वाले पत्र में दिया गया है।
इसके मद्देनजर नवनियुक्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. गणेश शंकर पाण्डेय ने कहा है कि पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन में पहली अप्रैल से होने वाली 15 प्रतिशत वृद्धि के क्रियान्वयन के संबंध में शिक्षा विभाग अविलम्ब औपचारिक आदेश निर्गत करे । इसके साथ वेतन निर्धारण का फॉर्मेट भी जारी करे, ताकि पहली अप्रैल से होने वाली 15 प्रतिशत वृद्धि का लाभ शिक्षकों को समय से मिल सके।