
- यूएमआईएस के लिए होगा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का गठन
- नयी नीति के अनुरूप उच्च शिक्षा व्यवस्था के लिए बनेगी छह कमेटी
- राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के लिए सृजित होंगे नये पद
पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में यूनिफाइड मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम (यूएमआईएस) लागू करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का गठन होगा। राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के स्तर पर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट गठित होगी। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लिए राज्य स्तर पर कॉमन डाटाबेस एकत्रित करने के लिए यूनिफाइड मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम का निर्माण किया जाना है।
यूनिफाइड मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम से उच्च शिक्षा में गुणवत्ता, अद्यतन स्थिति एवं पारदर्शिता आयेगी तथा शिक्षा विभाग के स्तर पर भी कार्यों में सुगमता में मदद मिलेगी। यूनिफाइड मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम में स्टूडेंट लाइफ साइकिल, ह्यमन रिस्सोसेज, फिनान्सियल, एडमिनिस्ट्रेटिव, एग्जामिनेशन आदि को शामिल किया जायेगा। यह भी तय हुआ है कि नयी शिक्षा नीति के अनुरूप राज्य में उच्च शिक्षा व्यवस्था व्यवस्थित करने को लेकर राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अधीन तत्काल छह कमेटी गठित होगी।
इसमें कमेटी फॉर एकेडमिक रिपोर्ट्स, कमेटी फॉर एमआईएस एंड आईसीटी, कमेटी फॉर नैक एक्रीडिएशन एंड एनआईआरएफ रैंकिंग, एआईएसएचई को-ऑर्डिनेशन कमेटी, स्टेट लेवेल क्वाइलिटी एश्योरेंस कमेटी तथा कमेटी फॉर इम्पलीमेंटेशन ऑफ नेशनल एडुकेशन पॉलिसी शामिल होगी इस बीच राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अधीन आवश्यक पदों को चिन्हित किया जायेगा।
चिन्हित होने वाले पदों के सृजन एवं उस पर संभावित व्यय का आकलन परिषद द्वारा शिक्षा विभाग की सहमति से किया जायेगा। साथ ही टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप हेतु नये पदों के सृजन का प्रस्ताव एवं उस पर होने वाले व्यय का आकलन करते हुए इसे प्रशासी पदवर्ग समिति के समक्ष अग्रतर काररवाई के लिए प्रस्तुत किया जायेगा।