बड़ी खबरें

नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी में पेच अब ऐसे मिलेगें वेतन।

नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी में पेच अब ऐसे मिलेगें वेतन।

जिले के लगभग 15 हजार शिक्षकों के वेतन भुगतान में 15 फीसदी बढ़ोतरी में पेच फंस गया है। नियोजित शिक्षकों को अप्रैल 2021 से 15 फीसदी बढ़ोतरी के साथ वेतन देने का सरकार ने आदेश दिया था। लेकिन, अब तक अधिकारी भी अनजान हैं कि इन शिक्षकों का कैसे फिक्सेशन करना है। जिले के शिक्षकों का मार्च से ही वेतन लटका हुआ है। रमजान में वेतन की आस लगाए शिक्षकों ने कहा कि फिक्सेशन के चक्कर में अब महीनों का चक्कर लगेगा। 

स्कूल-कॉलेज शिक्षकों ने फिर की उपस्थिति से मुक्त करने की मांग।

 

नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान फरवरी तक हुआ है। मार्च में इन शिक्षकों का वेतन नहीं मिला विभागीय अधिकारी बताते हैं कि मार्च में आवंटन नहीं आया है।
मार्च से नए वित्तीय वर्ष के तहत इन्हें आवंटन दिया जाता है। हमने विभाग से आवंटन की मांग की है। डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन ने कहा कि अप्रैल से इन शिक्षकों को 15 फीसदी बढ़ोतरी का आदेश को दिया गया है। 

लेकिन इस आदेश के तहत फिक्सेशन के तरीके को लेकर अब तक विभाग से कोई गाइडलाइन नहीं आया है। नया फॉर्मेट फिक्सेशन को लेकर जारी नहीं हुआ है। जब तक हमें फिक्सेशन के बारे में बताया नहीं जाता है तब तक इन शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाएगा। डीपीओ ने कहा कि हमने विभाग इस संबंध में मांग की है। कि नए फॉर्मेट को जारी किया जाए ताकि उसके आधार पर शिक्षकों का फिक्सेशन किया जा सके।


Buy Amazon Product