बड़ी खबरें

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीएकर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीए राज्य के लाखों शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा दोहरा तोहफा 106 करोड़ का आवंटनराज्य के लाखों शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा दोहरा तोहफा 106 करोड़ का आवंटन महागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेमहागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिले राज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों को 50 प्रतिशत प्रोन्नति एवं राज्य कर्मी का दर्जा का जल्द घोषित हो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखरराज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों को 50 प्रतिशत प्रोन्नति एवं राज्य कर्मी का दर्जा का जल्द घोषित हो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी वरीयता व प्रोन्नति  के साथ नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी वरीयता व प्रोन्नति के साथ साढे  चार लाख नियोजित शिक्षकों को 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान 1 सप्ताह के अंदर होगा जान ले कैसेसाढे चार लाख नियोजित शिक्षकों को 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान 1 सप्ताह के अंदर होगा जान ले कैसे

बिहार के शिक्षकों ने अपनी दबंगता और ताकत दिखाई फिर बीईओ को हार मानकर स्थानांतरण करा कर भागना ही पड़ा.

बिहार के शिक्षकों ने अपनी दबंगता और ताकत दिखाई फिर बीईओ को हार मानकर स्थानांतरण करा कर भागना ही पड़ा.

गया।बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीतने टनकुप्पा प्रखण्डके अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयके निरीक्षणके दौरान स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी के प्रखंड शिक्षा कार्यालय में अनुपस्थित रहने से अवगत कराया। कार्यालय पत्रांक 970 ,26 सितंबर 2020 में आंशिक संशोधान करते हुए टनकुप्पा प्रखण्डके निकट वाले प्रखण्डमें पदस्थापित।

अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ले लिया गया बड़ा फैसला अब 50 पार सरकारी कर्मियों के वीआरएस के लिए समिति गठित

नारायण महतो, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फतेहपुरको टनकुप्पा प्रखण्डका अतिरिक्त प्रभाव तत्काल प्रभावसे कार्य करने हेतु आवंटित की जाती है, नारायण महतो को निर्देशित किया जाता है कि वे अतिरिक्त प्रभाववाले प्रखंड कंकूबामें सप्ताह के तीन दिन उपस्थित रहेंगे। दोषी शिक्षकने अपने दबंगता से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्थानांतरित करवा दिया।

फरवरी से स्कूलों में शुरू हो सकती हैं निचली कक्षाएं 30 को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेगा निर्णय। 
राज्य के स्कूलों में कक्षा आठ तक की पढ़ाई फिलहाल बंद है. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक 30 जनवरी को होनेवाली है. उस बैठक में निचली कक्षाओं को खोलने पर विचार किया जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि फरवरी से निचली कक्षाओं को खोला जा सकता है। 

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि फिलहाल ठंड की वजह से नीचे की कक्षाएं बंद रहेंगी. क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ही इस पर ठोस निर्णय लिया जायेगा. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि ठंड के कारण भी स्कूलों के जूनियर सेक्शन अभी नहीं खोले जा सकेंगे। हर साल जिला प्रशासन के स्तर पर ठंड के दौरान निचली कक्षाओं को बंद रखने का आदेश दिया जाता है. ठंड में छोटे बच्चों को स्कूल बुलाना जोखिम भरा होता है।

कोरोना काल में तो और भी ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है, मालूम हो कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने चार जनवरी से राज्य की नौवीं से ऊपर की कक्षाओं के साथ सभी कोचिंग संस्थान खोलने का निर्णय लिया था. इस निर्णय के बाद सोशल डिस्टसिंग और कोविड-19 के अन्य नियमों का पालन करते हुए स्कूल और कोचिंग संस्थाओं को खोला जा रहा है. हालांकि, अब तक शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम हो रही है।


Buy Amazon Product