
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस 2018 के अंकपत्र फंसने के कारण अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थियों ने आयोग को ज्ञापन देकर तत्काल समस्या का समाधान करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि आयोग के निर्देशों के अनुसार अनुक्रमांक व रजिस्ट्रेशन नंबर भरने पर मोबाइल पर ओटीपी तो प्राप्त हो रहा है।लेकिन संबंधित कॉलम में ओटीपी दर्ज करने पर अंकपत्र की जगह लिखकर आ रहा है की ‘रिकॉर्ड नॉट फाउंड अगेंस्ट गिवेन रोल नंबर चेक योर डिटेल’। साइट पर छात्रों को यही संदेश मिल रहा है।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने भी मांग की है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए निवारण किया जाए। सचिव जगदीश का कहना है कि जिन छात्रों को समस्या आ रही है वह ई मेल से अपनी शिकायत भेज दें, शनिवार तक निराकरण कर दिया जाएगा।