CLAT टॉपर सक्षम गौतम की कहानी: सोशल मीडिया की लत से छुटकारा पाकर कैसे बने टॉपर?
जानिए CLAT टॉपर सक्षम गौतम की कहानी, जिन्होंने सोशल मीडिया की लत से छुटकारा पाकर CLAT परीक्षा में टॉप किया। सक्षम गौतम का लक्ष्य है देश के मुख्य न्यायाधीश बनना।
- CLAT टॉपर सक्षम गौतम ने सोशल मीडिया की लत से छुटकारा पाकर CLAT परीक्षा में टॉप किया।
- सक्षम गौतम का लक्ष्य है देश के मुख्य न्यायाधीश बनना।
- सक्षम गौतम ने 12वीं की परीक्षा आर्ट्स विषय से दी थी, लेकिन उनकी मैथ्स में भी बहुत रुचि है।
- सक्षम गौतम ने क्लास 7 से ही इंजीनियरिंग और मेडिकल के अलावा अन्य विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया था।
क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. इस एंट्रेंस टेस्ट में टॉप स्कोर हासिल करने वाले कैंडिडेट्स नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं. क्लैट यूजी 2025 में फरीदाबाद के सक्षम गौतम ने टॉप किया है.
मीडिया इंटरव्यू में सक्षम गौतम ने बताया कि उन्होंने 12वीं की परीक्षा आर्ट्स विषय से दी थी, लेकिन उनकी मैथ्स में भी बहुत रुचि है. वह देश के मुख्य न्यायाधीश बनना चाहते हैं. इन दिनों कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है.
क्लैट टॉपर ने 7वीं में लिया था बड़ा फैसला
सक्षम गौतम ने मीडिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने क्लास 7 से ही इंजीनियरिंग और मेडिकल के अलावा अन्य विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया था. सक्षम गौतम इंजीनियर्स के परिवार से हैं. लेकिन उनकी STEM विषयों में रुचि नहीं थी. सक्षम को सोशल साइंस, अंग्रेजी और साहित्य जैसे विषय ज्यादा अच्छे लगते थे.
मॉक टेस्ट और कोचिंग का महत्व
क्लैट में टॉप करने करने के लिए मॉक टेस्ट देना जरूरी है. इससे अपनी तैयारी का आकलन करने में मदद मिलती है. क्लैट मॉक टेस्ट और रिवीजन टेस्ट से क्लैट परीक्षा पैटर्न को समझने में भी मदद मिलती है. क्लैट टॉपर सक्षम गौतम ने यह भी बताया कि क्लैट कोचिंग जॉइन कर लेने भर से आप सफल नहीं हो सकते