पटना में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: 5 दिनों में दोगुनी रफ्तार से मिले 30 नए संक्रमित

Aditya Raj August 28, 2025 09:56 PM IST

पटना में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। 5 दिनों में 30 नए मरीज मिले हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 60 हो गई है। लोग लापरवाह हो रहे हैं और यही संक्रमण को और फैलने का मौका दे रहा है। प्रशासन की नजरें अब अधिक सतर्क हो गई हैं।

  • पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 पहुंची
  • पिछले 5 दिनों में 30 नए मामले सामने आए
  • 39 मरीज होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं
  • AIIMS, NMCH और निजी लैब में केस मिले

पटना। राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी से पांव पसारने लगा है। लोगों की लापरवाही और सतर्कता में कमी का सीधा असर अब संक्रमण के आंकड़ों पर साफ तौर पर देखा जा सकता है। पहले जहां 30 संक्रमितों को सामने आने में 12 दिन का समय लगा था, अब वही संख्या केवल पांच दिनों में ही सामने आ चुकी है।

Advertisement
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 23 मई से अब तक कुल 60 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 39 मरीज अब भी होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि 31 मरीजों ने संक्रमण से मुक्ति पा ली है।

कोरोना के मामले शनिवार को नौ, शुक्रवार को आठ और उससे पहले गुरुवार को छह दर्ज किए गए थे। रविवार को भी आठ नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि संक्रमण की गति अब पहले की अपेक्षा कहीं अधिक तेज हो गई है।

सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, रविवार को एम्स पटना में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि पांच संक्रमित निजी लैबएनएमसीएच में हुई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यही लापरवाही जारी रही, तो आने वाले दिनों में संक्रमण और भी तेजी से फैल सकता है। लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करना अति आवश्यक हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बरतने और लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है। प्रशासनिक निगरानी के साथ-साथ आम लोगों की सजगता ही इस संक्रमण की रफ्तार को थाम सकती है।