बिहार के इस होटल में 2 दिन रुकी थी ज्योति मल्होत्रा, कहां-कहां गई? सामने आई एक और चौंकाने वाली जानकारी

Aditya Raj August 28, 2025 09:51 PM IST

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति कुमारी सुल्तानगंज के होटल विजय में ठहरी थी। उसने अजगैबीनाथ रेलवे स्टेशन के पास रील बनाई थी। भागलपु

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिसार पुलिस की गिरफ्त में आई यू-ट्यूबर ज्योति कुमारी सुल्तानगंज के होटल विजय में छह-सात जुलाई को ठहरी थी।

Advertisement
Advertisement

घाट रोड स्थित होटल विजय में ठहरने के बाद अजगैबीनाथ रेलवे स्टेशन के आगे रील बनाई थी। होटल के आगे भी उसने रील बनाया था।

पाकिस्तान हाई-कमीशन के अधिकारियों को कथित रूप से देश की गोपनीय सूचनाएं पहुंचाने मामले में गिरफ्तारी बाद तेज हुई तकनीकी जांच में भागलपुर के नाथनगर में सक्रिय एक यू-ट्यूबर से उसकी बातें हुआ करती थी।

पूछताछ बाद जांच में लगी सुरक्षा एजेंसी ने पुलिस से दो मोबाइल नंबरों से हुई बातचीत का सत्यापन करने को कहा है। जिसकी तकनीकी जांच भी की जा रही है।

ज्योति के भागलपुर आगमन और कई धार्मिक स्थलों के भ्रमण की जानकारी बाद एसएसपी हृदय कांत ने ज्योति के आगमन वाले धार्मिक स्थलों की सुरक्षा-व्यवस्था की जांच कराते हुए विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण, सुल्तानगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार को विशेष सजगता बरतने को कहा है। 

ज्योति के आगमन वाले धार्मिक स्थलों की सुरक्षा-व्यवस्था की जांच कराते हुए विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण, सुल्तानगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने तकनीकी टीम के साथ धार्मिक स्थलों की सोमवार की देर रात तक सुरक्षा जांच की

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपित ज्योति मल्होत्रा से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है। भागलपुर के सुल्तानगंज प्रवास के दौरान वह होटल विजय से एक स्थानीय युवक के साथ अजगैवीनाथ धाम घाट के किनारे मौजूद बड़ी मस्जिद भी गई थी।

वहां की तस्वीरें मोबाइल में कैद की थी। वहां से लौटने के बाद कांवर यात्रा की रील बनाई थी। हालांकि भागलपुर पुलिस सिविल डिफेंस को लेकर अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा-व्यवस्था और बढ़ाने और चौकसी बरते जाने को सिक्योरिटी आडिट बताया है।

पुलिस ज्योति से संपर्क रखने वाले यूट्यूबरों पर भी नजर रख रही है। तकनीकी जांच में दो मोबाइल नंबरों को संदिग्ध मानकर उनकी जांच-पड़ताल की जा रही है।

इसे लेकर पुलिस टीम सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। पुलिस ने अजगैवीनाथ मंदिर सहित गंगा घाट पर भी डाग स्क्वायड के साथ गहनता से जांच की है।

ज्योति मल्होत्रा के सुल्तानगंज में छह-सात जुलाई को होटल विजय में ठहरने और अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर की गई तब्दीली और समीक्षा की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी गई है।