BEO बहाली में नियोजित एवं विशिष्ट शिक्षकों को अनुभव का मिले छूट

Aditya Raj August 28, 2025 09:51 PM IST

शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने जनता दरबार में शिक्षकों की मांगें सुनीं। शिक्षकों ने बीपीएससी वेकेंसी में अनुभव के आधार पर उम्र में छूट और प्रमोशन की मांग की। विधान पार्षद ने सरकार से मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया।

शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए विधान पार्षद दरबार में शामिल हुए शिक्षकस्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित जनता दरबार में स्नातक तिरहुत प्रमंडल के विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना और उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। इस दौरान शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को रखा, जिनमें बीपीएससी से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की आने वाली वेकेंसी में शिक्षकों को मौका देने और कई साल के कार्यानुभव के आधार पर उम्र में छूट देने की मांग प्रमुख थी।

Advertisement
Advertisement

शिक्षकों की मांगें:

- बीपीएससी से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की वेकेंसी में शिक्षकों को मौका देने की मांग।

- कई साल के कार्यानुभव के आधार पर उम्र में छूट देने की मांग।

- हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक की आने वाली वेकेंसी में पूर्व में प्राथमिक शिक्षक रहे और बीपीएससी से प्लस टू शिक्षक एवं हाई स्कूल के शिक्षक बन गए हैं, उन सबों को मौका देने और उम्र में छूट देने की मांग।

विधान पार्षद का आश्वासन:

- विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा और इन्हें पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

- उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से शिक्षकों को ही मौका मिलना चाहिए और उनकी मांगें जायज हैं।

शिक्षकों की प्रतिक्रिया:

- शिक्षकों ने विधान पार्षद के आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि इससे उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

- शिक्षकों का मानना है कि उनके अनुभव का लाभ उन्हें मिलेगा और वे अपनी सेवाओं को और भी बेहतर तरीके से प्रदान कर सकेंगे। इस अवसर पर राज कुमार राय, उत्प्लकांत, विनोद बच्चन, मंगल यादव, राजू रंजन चौधरी, दिनेश पासवान, संतोष कुमार, कमलेश्वर प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।