छुट्टी के लिए शिक्षक अब ऑनलाइन आवेदन देंगे शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीईओ भेजा पत्र नई व्यवस्था 23 जून के बाद लागू की जाएगी

Aditya Raj August 28, 2025 09:56 PM IST

बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए ऑनलाइन अवकाश व्यवस्था शुरू की है। अब शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नई व्यवस्था 23 जून से लागू होगी, जिससे शिक्षकों को अवकाश लेने में आसानी होगी और पारदर्शिता बढ़ेगी।Bihar Education Department introduces online leave management system for teachers. Teachers can apply for leave on e-ShikshaKosh portal. The new system will be effective from June 23, making it easier for teachers to take leaves and increasing transparency in the leave approval process.

बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए अवकाश व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। अब शिक्षकों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा, जो ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर होगा। यह नई व्यवस्था 23 जून से लागू की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

इस नई व्यवस्था के तहत, शिक्षकों को अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और संबंधित अधिकारी भी अवकाश की स्वीकृति ऑनलाइन ही देंगे। महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश के दौरान वेतन मिलेगा, जिसमें 6 महीने तक का अवकाश शामिल है। इसके अलावा, दो बच्चों की देखभाल के लिए दो वर्ष तक का अवकाश मिल सकता है।

अवकाश की स्वीकृति के नियमों के अनुसार, प्रधान शिक्षक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवकाश देंगे, जबकि सहायक और विशिष्ट शिक्षकों को प्रधान शिक्षक और प्रभारी प्रधानाध्यापक अवकाश देंगे। इसके अलावा, पितृत्व अवकाश 15 दिनों का होगा और जिला शिक्षा पदाधिकारी की स्वीकृति के बाद शिक्षक 300 दिनों तक उपार्जित अवकाश ले सकते हैं।

निजी कार्य और स्वास्थ्य के आधार पर शिक्षक आधे वेतन पर अवकाश ले सकते हैं और जांच के बाद अवकाश मंजूर किया जाएगा। इसके अलावा, डीईओ की स्वीकृति के बाद बिना वेतन के शिक्षकों को असाधारण अवकाश दिया जाएगा। सर्विस के दौरान 180 दिनों तक स्वास्थ्य कारणों से शिक्षक अवकाश ले सकते हैं और इस दौरान वेतन दिया जाएगा।