इस स्कूल के शिक्षकों की हाजिरी का मामला हुआ खुलासा, महिला की जगह पुरुष की अटेंडेंस सेल्फी, विभाग भी हैरान की जगह पुरुष की अटेंडेंस सेल्फी, विभाग भी हैरान

Aditya Raj August 28, 2025 09:51 PM IST

आखिर जमुई जिले के सरकारी शिक्षकों को हो क्या गया है जो सरकार की ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी बनाने को लेकर अपनी लापरवाही छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं? हैरानी

जमुई. बिहार के जमुई जिले में महिला की जगह पुरुष और पुरुष की जगह महिला शिक्षक की अटेंडेंस सेल्फी देख शिक्षा विभाग हैरान है.इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आए थे जब स्कूल से नहीं, बल्कि अपने घर यहां तक के दूसरे प्रदेश से सरकारी शिक्षक अपनी हाजिरी बना रहे थे. अब जमुई जिले के एक सरकारी स्कूल में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पुरुषों की हाजिरी महिला और महिला शिक्षक की हाजिरी पुरुष ने अपना फोटो अपलोड कर बना दिया है. इस मामले को लेकर शिक्षा के विभाग के डीपीओ ने संबंधित स्कूल के शिक्षकों को शो कॉज किया है.इस मामले में जमुई जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा ने पत्र जारी करते हुए प्रधानाध्यापक से शो कॉज कर जवाब मांगा है. शिक्षकों के द्वारा लिंग बदलकर हाजिरी बनाने के मामला का सामने आने के बाद और विभाग के अधिकारी से शो कॉज पूछने वाले पत्र को लेकर खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
Advertisement

यह मामला जमुई जिले के खैरा प्रखंड इलाके के मध्य विद्यालय भंडरा का है, जहां के शिक्षक अनिल कुमार, रेणु कुमारी सिंह, ज्योति कुमारी रजक मुकेश कुमार निर्णय कुमार और गोपाल कुमार सिंह से डीपीओ योजना एवं लेखा ने जबाब मांगा है. शो कॉज वाले इस पत्र में बताया गया है कि शिक्षक अनिल कुमार का अप्रैल माह में 10 दिन IN और 14 दिन OUT का अटेंडेंस सेल्फी दर्ज ही नहीं है. जबकि, शिक्षिका रेणु कुमारी सिंह के बारे में बताया गया है कि अप्रैल माह में 5 दिन IN और 8 दिन OUT अटेंडेंस दर्ज नहीं है. साथ ही 7 अप्रैल को आउट अटेंडेंस सेल्फी किसी पुरुष शिक्षक का दर्ज है.

पुरुष की जगह अटेंडेंस सेल्फी में महिला शिक्षिका

एक अन्य शिक्षक मुकेश कुमार हाजरी को लेकर लापरवाही हैं 22 मार्च से 30 अप्रैल की अवधि में मात्र तीन दिन ही उनके अटेंडेंस सेल्फी है. शिक्षक निर्णय कुमार का अप्रैल माह में 4 दिन IN और 10 दिन OUT अटेंडेंस सेल्फी दर्ज नहीं है. 3 मई को उनके आउट अटेंडेंस सेल्फी में महिला शिक्षिका का अटेंडेंस सेल्फी लगी है. इसी तरह एक अन्य शिक्षक गोपाल कुमार सिंह का भी अप्रैल माह में 9 दिन IN और 11 दिन OUT अटेंडेंस सेल्फी दर्ज नहीं है और दो अप्रैल को आउट अटेंडेंस सेल्फी में गोपाल कुमार सिंह के जगह पर किसी महिला शिक्षक का अटेंडेंस सेल्फी लगा हुआ है.